विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2020

बिपाशा बसु ने करवाचौथ के मौके पर शेयर किया Video, बोलीं- पिछले साल सड़क पर खोला था व्रत क्योंकि...

करवाचौथ (Karwa Chauth) के मौके पर एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है, इस वीडियो में बिपाशा छलनी में करण (Karan Singh Grover) को देखते हुए अपना व्रत खोल रही हैं.

बिपाशा बसु ने करवाचौथ के मौके पर शेयर किया Video, बोलीं- पिछले साल सड़क पर खोला था व्रत क्योंकि...
बिपाशा बसु (Bipasha Basu) का करवाचौथ (Karwa Chauth) के मौके पर वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

करवाचौथ (Karwa Chauth) के मौके पर जहां पत्नियां अपनी पतियों की लंबी उम्र के लिए व्रत रख रही हैं. वहीं, इसी बीच एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने करवाचौथ का त्योहार सेलिब्रेट करते हुए वीडियो फैन्स के साथ साझा किया है. हालांकि, यह वीडियो पुराना है, लेकिन इसके जरिए बिपाशा (Bipasha Basu Video) अपनी पुरानी यादों को ताजा कर रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस छलनी में अपने पति करण सिंह ग्रोवर को निहार रही हैं.

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on

वीडियो में बिपाशा (Bipasha Basu Instagram) करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) से कह रही हैं, "यह करने के लिए शुक्रिया." वीडियो में बिपाशा बसु ने एक हाथ में आरती की थाली ली हुई है, तो वहीं दूसरे हाथ में छलनी पकड़ी हुई है. वीडियो को शेयर करते हुए बिपाशा ने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी करवाचौथ. पिछले साल की करवाचौथ की यादें. हमने चांद का पीछा किया था और हमने सड़क पर अपना व्रत खोला था क्योंकि हमें फैमिली डिनर के लिए जाना था."

बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने आगे कहा, "करण मुझे हमेशा और हर चीज में मेरा उत्साह बढ़ाता है. हम हर साल एक-साथ व्रत रखते हैं. एक और दिन उत्साह और हमारे प्यार का जश्न मनाने के लिए. आई लव यू." बिपाशा बसु के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com