Bigg Boss OTT 3 Finale Details: बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले एक दिन बाद यानी 2 अगस्त को होने वाला है, जिसे लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. लेकिन लेटेस्ट एपिसोड में फैंस को काफी निराशा देखने को मिली. दरअसल, लवकेश कटारिया और अरमान मलिक का हाल ही में इविक्शन देखने को मिला है. इसके बाद सीजन के टॉप 5 मिल गए हैं. जबकि चीफ गेस्ट कौन होने वाला है इसकी डिटेल भी सामने आने वाला है.
ये हैं टॉप 5
लवकेश और अरमान मलिक के इविक्शन के बाद रणवीर शौरी, सना मकबूल, नेजी, साई केतन और कृतिका मलिक फिनाले में एट्री कर चुके हैं. जबकि सना मकबूल और रणवीर शौरी के बीच कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक कांटे की टक्कर है. जबकि नेजी को भी फैंस द्वारा काफी सपोर्ट मिलता दिखाई दे रहा है. इसके चलते इन तीन कंटेस्टेंट में से बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर हो सकता है.
ये होंगे चीफ गेस्ट
बिग बॉस ओटीटी के सीजन 3 के ग्रैंड फिनाले से जुड़ा अपडेट सामने आया है कि श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव चीफ गेस्ट के तौर पर शो में पहुंचेंगे. जबकि स्त्री 2 का वह प्रमोशन करने के साथ इविक्शन की जानकारी भी फैंस को देते हुए नजर आ सकते हैं.
कब और कहां देख सकते हैं आप
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का ग्रैंड फिनाले जियो सिनेमा पर 2 अगस्त को रात 9 बजे से स्ट्रीम होगा. इसमें सीजन के इविक्ट हुए कंटेस्टेंट भी नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं