विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2024

स्त्री 2 को देख बॉक्स ऑफिस से डरके भागा सिंघम, अब नहीं भिड़ेगा भूल भुलैया 3 से ? जानें अब कब रिलीज होगी सिंघम अगेन

क्या दिवाली पर भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन (Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again) की भिड़ंत होगी?

स्त्री 2 को देख बॉक्स ऑफिस से डरके भागा सिंघम, अब नहीं भिड़ेगा भूल भुलैया 3 से ? जानें अब कब रिलीज होगी सिंघम अगेन
इस एक्टर ने किया कंफर्म,भूल भुलैया 3 के साथ नहीं होगा सिंघम अगेन का क्लैश
नई दिल्ली:

क्या दिवाली पर भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन (Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again) की भिड़ंत होगी? ये वो सवाल है जिसका जवाब तकरीबन हर वो मूवी लवर जानना चाहता है जो रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का फैन है या फिर भूल भुलैया (Bhool Bhulaiyaa 3) के कॉमिक हॉरर को पसंद करता है. अब तक ये खबरें आ रही थीं कि ये दोनों फिल्में एक ही साथ दिवाली पर रिलीज होने वाली है. जिसे टालने के लिए दोनों ही फिल्मों के मेकर्स आपस में कई बार मुलाकात कर चुके हैं कि कोई एक अपनी फिल्म की रिलीज डेट बदल ले. अब एक एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ये कंफर्म कर दिया है कि ये दोनों फिल्में दिवाली पर आपस में नहीं टकराएंगी. इनमें से एक की रिलीज डेट टाल दी गई है.

इस एक्टर ने किया दावा

दोनों फिल्मों का क्लेश टलने को लेकर फिलहाल दोनों ही प्रोडक्शन हाउस से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन केआरके यानी कि कमाल आर खान ने ये साफ कर दिया है कि दोनों फिल्में अब आपस में भिड़ने नहीं जा रही हैं. केआरके ने इस बारे में ट्वीट किया और लिखा कि कुछ दिन पहले ही मैंने ये कह दिया था कि सिंघम 3 भूल भुलैया 3 के साथ रिलीज होने नहीं जा रही है. लेकिन प्रोड्यूसर ने मुझे झूठा कहा था. पर अब साफ हो गया है. केआरके ने इस पोस्ट में दावा किया है कि आज प्रोड्यूसर्स ने ऑफिशियली ये कह दिया है कि सिंघम थ्री और भूल भुलैया 3 का क्लैश नहीं होगा.

स्त्री 2 की वजह से रोहित शेट्टी ने डाली रिलीज डेट

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सिंघम अगेन की टीम हॉरर फिल्म से क्लैश से बचने के लिए इसे पोस्टपोन करने के बारे में भी सोच रही है. रिपोर्ट के मुताबिक स्त्री 2 की रिलीज के बाद हॉरर कॉमेडी इस साल का फ्लेवर बन गई है और भूल भुलैया 3 ऐसी फिल्म है जिसे इस समय हल्के में नहीं लिया जा सकता. बताया जा रहा है कि सिंघम अगेन की टीम 1 नवंबर को क्लैश करने के बजाय 15 नवंबर को सोलो रिलीज करने पर विचार कर रही है.

पहले भी टल चुकी है सिंघम थ्री

सिंघम थ्री की रिलीज डेट पहले भी टलने की खबर आ चुकी है. पहले फिल्म की रिलीज डेट इसलिए बदली गई क्योंकि इसका क्लैश पुष्पा 2 के साथ हो रहा था. और, अब भूल भुलैया 3 की रिलीज डेट के साथ फिल्म क्लैश होने की संभावना थी. लेकिन अब ये माना जा रहा है कि स्त्री 2 की रिलीज के बाद ऑडियंस में हॉरर कॉमेडी का खास क्रेज है. जिसे देखते हुए भूल भुलैया 3 के सिंघम अगेन पर भारी पड़ने की संभावना है. इसलिए ये क्लैश टालना ही मुनासिब होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com