विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2018

महेश बाबू की Bharat Ane Nenu पर फिदा हुए 'बाहुबली' के डायरेक्टर, बोले- महेश की बेस्ट परफॉर्मेंस...

महेश बाबू की 'भारत अने नेनु' में उनके शानदार प्रदर्शन को सिर्फ दर्शक ही नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी खूब सराह रहे हैं. 'बाहुबली' के डायरेक्टर एस.एस. राजमौली ने कुछ इस तरह ट्वीट किया है.

महेश बाबू की Bharat Ane Nenu पर फिदा हुए 'बाहुबली' के डायरेक्टर, बोले- महेश की बेस्ट परफॉर्मेंस...
Bharat Ane Nenu में महेश बाबू
नई दिल्ली: महेश बाबू की 'भारत अने नेनु' में उनके शानदार प्रदर्शन को सिर्फ दर्शक ही नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी खूब सराह रहे हैं. 'बाहुबली' के डायरेक्टर एस.एस. राजमौली, सुधीर बाबू, हरीश शंकर और कई अन्य लोग अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर महेश के काम की सराहना कर रहे हैं. साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक इस राजनैतिक ड्रामा में महेश बाबू आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री की भूमिका निभा रहे  हैं. 'भारत अने नेनु' एक युवा ग्रेजुएट की कहानी है. जो अपने राज्य के युवाओं के अधिकारों के लिए लड़ता है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कामयाबी मिल रही है.
 
पति ने गुस्से में पत्नी पर उठाया हाथ तो मिला ऐसा करारा जवाब, होश हो गए फाख्ता; देखें Video

'बाहुबली' के डायरेक्टर एस.एस. राजमौली ने कहा,"@urstrulyMahesh ने बेस्ट परफॉर्मेंस दी है. कास्टिंग बहुत अच्छी है. हर कोई फिल्म के लिए परफेक्ट नजर आ रहा है. दानय्या गरु और #BharatAneNenu की टीम को बधाई हो."

सुधीर बाबू ने सोशल मीडिया पर तारीफ करते हुए लिखा," #BarathAneNenu सभी की उम्मीदों पर खरी उतरी है. महेश का प्रदर्शन मेरे लिए उनका अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है. संपूर्ण पूरी टीम को सुपर बधाई हो @sivakoratala @ThisIsDSP @DVVEnts"
 
जूनियर एनटीआर ने लिखा, "अभी #BharathAneNenu देखी. @urstrulyMhehesh के प्रदर्शन और @sivakoratala के लेखन और डायरेक्शन ने मेरे होश उड़ा दिए हैं. अद्भुत फिल्म. उल्लेखनीय फिल्म के लिए पूरी टीम को बधाई."



Priya Prakash को 'इशारों' में टक्कर देना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है, देखें क्या हुआ इस शख्स का हाल

फिल्म निर्माता हरीश शंकर ने सुपरस्टार की प्रशंसा करते हुए लिखा,"#BharatAneNenu में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस के लिए सुपरस्टार @urstrulyMhehesh को बधाई और @Sivakoratala को अपने शानदार लेखन और @ThisIsDSP को उत्कृष्ट काम के लिए मुबारकबाद हो. बहुत प्रेरणादायक फिल्म है."

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com