
साउथ की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं, जिनका नाम है कोवई सरला. इन्होंने साउथ सिनेमा में जबरदस्त नाम कमाया है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कितनी फिल्में की होंगी? कोवई सरला ने 750 फिल्मों में काम किया है. अब एक बार फिर कोवई सरला फिर से चर्चा में हैं क्योंकि पूरे 6 साल बाद वो कमबैक करने जा रही हैं. कोवई सरला ने तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में खूब काम किया है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि इन्होंने अब तक शादी नहीं की. चलिए, अब जानते हैं आखिर क्यों इन्होंने कुंवारे रहने का फैसला किया.
फिल्म से पॉलिटिक्स तक का सफर
ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोवई सरला ने साउथ की हर भाषा में मिलाकर कुल 750 फिल्मों में काम किया है. अब वह सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि राजनीति में भी एक्टिव हो चुकी हैं. दरअसल, वो कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम से जुड़ी हुई हैं. कोवई सरला ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोगों को खूब हंसाया है. उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में सपोर्टिंग रोल किए, लेकिन उनकी कॉमेडी इतनी कमाल की थी कि लोग उन्हें भूल ही नहीं पाए. यही वजह है कि वह तमिल से लेकर कन्नड़ फिल्मों तक दशकों से दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं.
कोवई सरला की जिंदगी
कोवई सरला का जन्म तमिलनाडु के कोयंबटूर में हुआ था. वह मलयाली परिवार से ताल्लुक रखती हैं. कहते हैं कि जब वह एमजीआर की फिल्में देखा करती थीं, तभी से उन्हें फिल्मों का शौक हो गया था. उनके पापा और बहन ने उनका काफी सपोर्ट किया, इसलिए उन्होंने बहुत छोटी उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया.
9वीं क्लास में मिला पहला रोल
कोवई सरला जब 9वीं क्लास में थीं, तब उन्हें उनकी पहली फिल्म का ऑफर मिला. ये फिल्म थी 'Velli Ratham', जिसमें उन्होंने पहली बार एक्टिंग की. इसके बाद उन्होंने 10वीं पास करने के बाद थिएटर जॉइन किया और स्टेज परफॉर्मेंस देने लगीं. कुछ समय बाद उन्हें फिल्म 'मुंधनाई मुदिचु' में एक 32 साल की प्रेग्नेंट महिला का रोल मिला. फिर दो साल बाद 'चीन्ना वेदू' में 65 साल की बूढ़ी औरत का किरदार निभाया.
63 की उम्र में भी कुंवारी
अब कोवई सरला 63 साल की हो चुकी हैं. लेकिन उन्होंने कभी शादी नहीं की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अपने परिवार की सबसे बड़ी बेटी हैं. उनकी चार बहनें हैं. उन्होंने परिवार की जिम्मेदारियां उठाईं, बहनों की पढ़ाई-लिखाई करवाई और सबकी शादी भी करवाई. आज भी वो अपने परिवार के बच्चों की देखभाल करती हैं और उन्हें अपने बच्चों से भी बढ़कर प्यार देती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं