
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म 'बाटला हाउस (Batla House)' सिनेमाघरों में अपना दमदार प्रदर्शन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. 'बाटला हाउस (Batla House)' ने अपनी स्टोरी के साथ ही, स्क्रीनप्ले, सिनेमेटोग्राफी और कलाकारों की जबरदस्त भूमिका के जरिए दर्शकों का खूब दिल जीता है. तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक 'बाटला हाउस (Batla House)' ने बीते शुक्रवार 4.15 करोड़ की कमाई की है. रिलीज से लेकर अब तक फिल्म ने करीब 69.99 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
जन्माष्टमी पर 'मिशन मंगल' ने लगाया मौके पर चौका, कमाए इतने करोड़
#BatlaHouse saw an upswing on [second] Fri... Aided by #Janmashtami festivities... Should maintain a steady trend on [second] Sat and Sun... Trending better than #SatyamevaJayate... [Week 2] Fri 4.15 cr. Total: ₹ 69.99 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 24, 2019
अपनी शानदार कमाई से 'बाटला हाउस (Batla House)' ने अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्म 'एंग्री बर्ड 2' को भी कड़ी टक्कर दी है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन 15.55 करोड़, दूसरे दिन 8.84 करोड़, तीसरे दिन 10.90 करोड़, चौथे दिन 12.70 करोड़, पांचवें दिन 5.05 करोड़, छठे दिन 4.78 करोड़, सांतवें दिन 3.75 और आठवें दिन 3.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. सिनेमाघर के अलावा फिल्म को सोशल मीडिया पर भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
नुपूर ने भरी अपने हौसलों की उड़ान, अमिताभ बच्चन ने की जमकर तारीफ
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की फिल्म 'बाटला हाउस (Batla House)' 19 सितंबर, 2008 को बाटला हाउस में हुए एनकाउंटर पर आधारित है. इस फिल्म में जॉन अब्राहम (John Abraham) ने डीसीपी संजीव कुमार की भूमिका निभाई है, जिन पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगा था. इस किरदार को जॉन अब्राहम (John Abraham) ने काफी बेहतरीन तरीके से निभाया है. उनके अलावा एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी अपने रोल में बहुत जमी रही हैं.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं