
Batla House Box Office Collection Day 11: जॉन अब्राहम (John Abraham) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की फिल्म 'बाटला हाउस (Batla House)' बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई कर रही है. साल 2008 में हुए 'बाटला हाउस' एनकाउंटर पर आधारित ये फिल्म दर्शकों को खूब लुभा रही है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक फिल्म 'बाटला हाउस (Batla House)' ने रविवार को 6.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस हिसाब से फिल्म ने अब तक 86.50 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है.
जाह्नवी कपूर को उल्टी किताब पकड़ा देख ट्रोलर्स ने साधा निशाना, कहा-पढ़ने नहीं आता क्या, देखें Photo
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म को समीक्षकों के साथ ही दर्शकों से भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. 15 अगस्त पर रिलीज हुई 'बाटला हाउस (Batla House)' ने पहले दिन 15.55 करोड़, दूसरे दिन 8.84 करोड़, तीसरे दिन 10.90 करोड़, चौथे दिन 12.70 करोड़, पांचवें दिन 5.05 करोड़, छठे दिन 4.78 करोड़, सांतवें दिन 3.75, आठवें दिन 3.50 करोड़, नौवें दिन 4.15 करोड़ रुपये और दसवें दिन 5.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
प्रभास के साथ काम करना चाहती थीं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, ऐसे पूरी हुई ख्वाहिश
बता दें कि फिल्म 'बाटला हाउस (Batla House)' 19 सितंबर, 2008 को बाटला हाउस में हुए एनकाउंटर पर आधारित है. इस फिल्म में जॉन अब्राहम (John Abraham) ने डीसीपी संजीव कुमार की भूमिका निभाई है, जिन पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगा था. इस फिल्म का स्क्रीनप्ले, सिनेमेटोग्राफी, स्क्रिप्ट और कलाकारों की भूमिका काफी अच्छी है.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं