भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) ने तेजी के साथ पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. ताजा रिपोर्टों के मुताबिक, कोरोनावायरस (Coronavirus) पीड़ितों की संख्या 28 पर पहुंच गई हैं. जिनमें 16 विदेशी और 12 भारतीय शामिल हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 14 इटैलियन नागरिक, जयपुर में इटैलियन नागरिकों के संपर्क में आए. इसके अलावा एक भारतीय ड्राइवर कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित पाया गया. लेकिन कोरोनावायरस से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय बताए जा रहे हैं. इसी में एक बात यह कही जा रही है कि हाथ मिलाने से कोताही बरतें और इसी वजह से भारत के नमस्ते को पॉपुलर बनाए जाने की बात हो रही है. लेकिन इसी बीच बशीर बद्र (Bashir Badr) का यह शेर खूब पॉपुलर हो रहा हैः
बशीर बद्र (Bashir Badr) ने का यह शेर कुछ इस तरह हैः
कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक से,
ये नए मिजाज का शहर है जरा फासले से मिला करो
कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक से
— Rekhta (@Rekhta) March 3, 2020
ये नए मिज़ाज का शहर है ज़रा फ़ासले से मिला करो
~ बशीर बद्र #coronavirusindia
Of late I am being told by lots of people to keep washing hands to prevent any kind of infection. I do that in any case. But also want to suggest the age old Indian way of greeting people called #Namaste. It is hygienic, friendly & centres your energies. Try it. #caronavirus pic.twitter.com/ix7e6S8Abp
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 3, 2020
वैसे भी हर कोई हाथ मिलने की बजाय नमस्ते करने पर जोर दे रहा है और अनुपम खेर ने तो इश पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है. वहीं, केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अब भारत आने वाले सभी विदेशियों को कोराना वायरस की जांच से गुजरना होगा. वहीं, देश दुनिया में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुये सरकार ने दवाओं के मामले में एहतियातन कदम उठाने शुरू कर दिये हैं. देश में दवाओं की कमी नहीं हो इसके लिये सरकार ने मंगलवार को पैरासेटामोल और 25 अन्य दवा सामग्रियों और उनसे बनने वाली दवाओं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया. भारत खुद जेनेरिक दवाओं का सबसे बड़ा विनिर्माता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं