वीजे बानी
नई दिल्ली:
वीजे बानी के नाम से प्रसिद्ध अभिनेत्री गुरबानी जज ने उन्हें ट्रोल करने वालों पर निशाना साधते हुए एक गीत गाया है. आईएएनएस ने एक बयान के हवाले से कहा, "उन्होंने एक डिजिटल चैनल 'राइज बाई टीएलसी' पर एक शो ट्रोल्ड के लिए गीत गाया है." बानी ने कहा, "'मर्द हाफ मर्द', 'क्या करना चाह रही हो?', 'तुमसे कौन शादी करेगा', 'टैटू की दुकान', कई लोग जिस तरह से अपने विचार आपके समक्ष पेश करते हैं, उसी तरह वे ऐसे शब्द अपने आस-पास के लोगों से बोलते रहते हैं." बानी ने कहा कि जब उनके पास गाना का प्रस्ताव आया, वे उत्साहित थीं.
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि लोगों के बारे में राय कायम करना धारणा बनाना पूरी तरह निर्थक है. जैसे, हम कौन होते हैं एक-दूसरे के बारे में धारणा बनाने वाले? यह मात्र असुरक्षा और ईर्ष्या का भाव है और इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है."
देखें वीडियो-
'डिस्कवरी कम्युनिकेशन इंडिया' के 'प्रीमियम और डिजिटल नेटवर्क्स' की उपाध्यक्ष जुल्फिया वारिस ने कहा, "'राइज बाई टीएलसी' एक ऐसा मंच है जो सहज और मनोरंजक तरीके से महिलाओं को अपने मुद्दों पर बोलने के लिए मंच प्रदान करता है."
(इनपुट आईएएनएस से)
बानी जे और अपने वायरल 'किसिंग' वीडियो पर बोली सपना भवनानी, 'हम कब आगे बढ़ेंगे ?'
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि लोगों के बारे में राय कायम करना धारणा बनाना पूरी तरह निर्थक है. जैसे, हम कौन होते हैं एक-दूसरे के बारे में धारणा बनाने वाले? यह मात्र असुरक्षा और ईर्ष्या का भाव है और इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है."
देखें वीडियो-
'डिस्कवरी कम्युनिकेशन इंडिया' के 'प्रीमियम और डिजिटल नेटवर्क्स' की उपाध्यक्ष जुल्फिया वारिस ने कहा, "'राइज बाई टीएलसी' एक ऐसा मंच है जो सहज और मनोरंजक तरीके से महिलाओं को अपने मुद्दों पर बोलने के लिए मंच प्रदान करता है."
(इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं