
साइंस फिक्शन पर आधारित सुधांशु राय की अपकमिंग फिल्म ‘बैदा' का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो गया है. नोएडा के एक पीवीआर में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया. इस मौके पर सुधांशु राय, शोभित सुजय और डायरेक्टर पुनीत शर्मा भी मौजूद थे. फिल्म इसी महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ट्रेलर की बात करें तो एक अंधेरी दुनिया दिखाई गई है, जहां एक पिशाच बड़ी शैतानी शक्ति से जा मिलता है. इसके दिखने भर से मौत पक्की हो जाती है. फिल्म ‘बैदा' का हीरो दुष्ट शक्ति जाल में फंस जाता है, लेकिन वह हिम्मत नहीं हारता वह पिशाच के भ्रमजाल को तोड़ता है. फिल्म का डायरेक्शन पुनीत शर्मा ने किया है.
‘बैदा' का ट्रेलर देखने के बाद फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ गई हैं. अब लोंगों इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. सुधांशु राय ने बताया, ‘बैदा एक ऐसी फिल्म है, जिसमें प्लॉट और स्टोरी काफी अहम है. बैदा में किरदार दिलों दिमाग पर अपना छाप छोड़ेंगे. वे एक रहस्यमयी दुनिया में ले जाएंगे. ऐसे कहानी कभी बड़े पर्दे पर नहीं दिखाई गई है.साइंस-फिक्शन सुपरनैचुरल फिल्म ‘बैदा' 21 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पुनीत शर्मा ने कहा, ‘आज के दर्शकों को ऐसा कंटेंट चाहिए जो कुछ अलग हो, और उत्सुकता पैदा करे. बैदा में हम ऐसा ही कंटेंट लेकर आए हैं.'
बता दें कि ‘बैदा' में सुधांशु, शोभित, मनीषा राय, हितेन तेजवानी, तरूण खन्ना, सौरभ राज जैन, अखलाक अहमद (आजाद), दीपक वाधवा, सिद्धार्थ बनर्जी और प्रदीप काबरा जैसे स्टारकास्ट शामिल हैं. फिल्म के एडिटर ‘कंतारा' और ‘777 चार्ली' फेम प्रतीक शेट्टी हैं. फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर कार्तिक चेन्नोजी राव-रोनाडा बक्केश का है. पुनीत शर्मा द्वारा निर्देशित, बैदा भ्रम यानी माया की कहानी है, जिसमे एक फॉर्मर स्पाई मृत्यु और समय के चक्र में अपनी ज़िन्दगी के लिए द्वन्द करता है. बता दें कि हितेन तेजवानी और सौरभ राज जैन अलग तरह के किरदार में नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं