'बाहुबली' डायरेक्टर एसएस राजामौली और उनके परिवार को हुआ कोरोना, घर में ही हुए क्वारंटीन

'बाहुबली' (Bahubali) फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) और उनका परिवार बीते बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस बात की जानकारी खुद एसएस राजामौली ने ट्वीट कर दी है.

'बाहुबली' डायरेक्टर एसएस राजामौली और उनके परिवार को हुआ कोरोना, घर में ही हुए क्वारंटीन

एसएस राजामौली (SS Rajamouli) और उनके परिवार को हुआ कोरोना

खास बातें

  • 'बाहुबली' डायरेक्टर एसएस राजामौली को हुआ कोरोना
  • परिवार के साथ घर पर ही क्वारंटीन हुए 'बाहुबली' डायरेक्टर
  • डायरेक्टर ने ट्वीट कर दी जानकारी
नई दिल्‍ली:

'बाहुबली' (Bahubali) फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) और उनका परिवार बीते बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस बात की जानकारी खुद एसएस राजामौली ने ट्वीट कर दी है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह और उनका परिवार घर पर ही क्वारंटीन है. इसके साथ ही राजामौली ने कहा कि हम अच्छा महसूस कर रहे हैं, लेकिन हम सभी दिशा-निर्देश और सलाह को फॉलो कर रहे हैं. बता दें कि बॉलीवुड कलाकार भी कोरोना वायरस से अछूते नहीं रहे थे. कुछ ही दिनों पहले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, बेटा अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय और पोती अराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. हालांकि, अब ऐश्वर्या राय और अराध्या बच्चन बिल्कुल ठीक हैं. 

वहीं, 'बाहुबली' (Bahubali) के डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने ट्वीट में लिखा, "मुझे और मेरे परिवार को कुछ दिनों से बुखार है. ये अपने आप ही कम हो गया, लेकिन हमने टेस्ट कराया जिसका परिणाम आज कोविड-19 पॉजिटिव निकला. जैसा कि हमें डॉक्टर ने बताया था, हम घर पर ही क्वारंटीन हैं." फिल्म डायरेक्टर ने आगे लिखा, "हम सभी बिना किसी लक्षण के अच्छा महसूस कर रहे हैं, लेकिन सभी सावधानी और सलाह को फॉलो कर रहे हैं. हम शरीर में एंटीबॉडी डेवलप होने का इंतजार कर रहे हैं, जिससे आगे चलकर हम प्लाज्मा डोनेट कर सकें."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि एसएस राजामौली (SS Rajamouli) को उनकी फिल्म 'बाहुबली' (Bahubali) के लिए खूब जाना जाता है. उनकी इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन और सत्यराज जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई थी. बाहुबली के अलावा एसएस राजामौली मगधीरा और छत्रपति जैसी फिल्मों के लिए भी खूब जाने जाते हैं. जल्द ही बाहुबली डायरेक्टर की फिल्म आरआरआर भी रिलीज होने वाली है, जिसमें राम चरण, जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस बिग बजट फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन और कई इंटरनेशनल स्टार भी शामिल हैं.