
वीकएंड पर सबसे ज्यादा कमाने वाली साल की दूसरी फिल्म बनी Baaghi 2
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी Baaghi 2
पहले वीकएंड पर फिल्म ने कमाए 73 करोड़ रु.
वीकएंड कमाई के मामले में 'पद्मावत' अब भी आगे
टाइगर की दहाड़ ने लगाया अजय देवगन की 'रेड' पर ब्रेक, 100 करोड़ के लिए संघर्ष जारी
73 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 'बागी 2' साल 2018 की सबसे ज्यादा वीकएंड पर कमाने वाली दूसरी फिल्म बन गई है. लिस्ट में पहला नंबर 'पद्मावत' का है, जिसने पहले वीकएंड पर 114 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. हालांकि, यह आंकड़ा एक्सटेंडेड वीकएंड और तीन भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म की कमाई को मिलाकर आया है.TOP 5 - 2018
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 2, 2018
Opening Weekend biz...
1. #Padmavaat ₹ 114 cr [extended weekend; select previews on Wed, released on Thu]... Note: Hindi + Tamil + Telugu.
2. #Baaghi2 ₹ 73.10 cr
3. #Raid ₹ 41.01 cr
4. #PadMan ₹ 40.05 cr
5. #SonuKeTituKiSweety #SKTKS ₹ 26.57 cr
India biz.
रविवार को बंपर कमाई के साथ 'बागी 2' ने निकाली लागत, जानें कलेक्शन
'बागी 2' 73.10 करोड़ के कलेक्शन के साथ लिस्ट में दूसरे पायदान पर है. यंग स्टार टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म ने अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया है. लिस्ट में तीसरे नंबर पर अजय देवगन स्टारर 'रेड (41.01 करोड़)' और चौथे पर अक्षय कुमार स्टारर 'पैडमैन (40.05 करोड़)' है. 'सोनू के टीटू की स्वीटी' 26.57 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 5वीं पोजिशन पर बनी हुई है.
'बाहुबली' से आगे निकले टाइगर श्रॉफ, कमाई में सलमान खान को भी दिया पछाड़#Baaghi2 is a RECORD-SMASHER... East, West, North, South - the film is having a BLOCKBUSTER RUN everywhere... Opening weekend numbers are simply PHENOMENAL... Fri 25.10 cr, Sat 20.40 cr, Sun 27.60 cr. Total: ₹ 73.10 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 2, 2018
Baaghi 2 को रविवार यानी छुट्टी के दिन का फायदा मिला और शनिवार के मुकाबले फिल्म की कमाई में 30% की बढ़त देखने को मिली है. रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 25.10 करोड़, दूसरे दिन 20.40 और तीसरे दिन 27.60 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले वीकएंड पर 73.10 करोड़ रुपये बटोरे.
VIDEO: मिलिए फिल्म 'बागी 2' की टीम से... ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं