'बादशाहो' और 'शुभ मंगल सावधान' शुक्रवार को रिलीज हुई हैं.
नई दिल्ली:
शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई मल्टीस्टारर फिल्म 'बादशाहो' ने अजय देवगन को मुस्कुराने की एक वजह दे दी है. इस फिल्म में एक बार फिर साथ आई एक्टर-निर्देशक यानी अजय देवगन और मिलन लूथरिया की जोड़ी की इस फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है. 'बादशाहो' का पहले दिन का यह कलेक्शन उनकी पिछली रिलीज दोनों फिल्मों 'शिवाय' और 'एक्शन जैक्सन' से ज्यादा है. अजय देवगन की 'शिवाय' ने जहां पहले दिन 9.19 करोड़ की कमाई की थी, तो वहीं 'एक्शन जैक्सन' ने 10.37 करोड़ की कमाई की थी. अजय लंबे समय से एक हिट फिल्म का इंतजार कर रहे हैं और लगता है 'बादशाहो' उनके लिए यह खुशी ला सकती है.
यह भी पढ़ें: डेरे में रहकर ही राम रहीम के खिलाफ भक्तों को भड़काता था 'बिग बॉस' का यह कंटेस्टेंट
शुक्रवार को निर्देशक मिलन लूथरिया की फिल्म 'बादशाहो' को आर. एस प्रसन्ना की फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' से टकराना पड़ा है. हालांकि फिल्म क्रिटिक्स से आयुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर की फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' को अजय देवगन, इमरान हाशमी, इलियाना डिक्रूज और ईशा गुप्ता की फिल्म से ज्यादा अच्छे रिव्यू मिले हैं, लेकिन फिर भी पहले दिन कमाई में 'बादशाहो' ने बाजी मारी है. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि 'बादशाहो' का पहले दिन का कलेक्शन 12.03 करोड़ रुपये रहा है. इस फिल्म के कलेक्शन में खासे इजाफे की उम्मीद की जा रही है क्योंकि इस बार छुट्टी वाला वीकेंड भी है.
यह भी पढ़ें: क्या... करीना कपूर दिल्ली पहुंचीं थीं शूटिंग के लिए, अब बेटा ही नहीं मिल रहा
जबकि वहीं तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि 'शुभ मंगल सावधान' पहले दिन सिर्फ 2.71 करोड़ का कलेक्शन कर पायी है. हालांकि फिल्म की हो रही तारीफ के चलते उम्मीद है कि वीकेंड में इस फिल्म का कलेक्शन भी अच्छा साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: 'बीमारी ने बंद किया कपिल शर्मा का शो तो अब अस्पताल में भर्ती हुए सुनील ग्रोवर भी
मिलन लूथरिया की 'बदशाहो' में अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज, ईशा गुप्ता, इमरान हाशमी नजर आए हैं, जबकि 'शुभ मंगल सावधान' में सुपरहिट फिल्म 'दम लगाके हैयशा' की जोड़ी आयुष्मान और भूमि फिर से साथ दिख रहे हैं.
VIDEO: Movie Review: मसाला फिल्म के गुणो से भरपूर सुस्त कहानी है 'बादशाहो'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
यह भी पढ़ें: डेरे में रहकर ही राम रहीम के खिलाफ भक्तों को भड़काता था 'बिग बॉस' का यह कंटेस्टेंट
शुक्रवार को निर्देशक मिलन लूथरिया की फिल्म 'बादशाहो' को आर. एस प्रसन्ना की फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' से टकराना पड़ा है. हालांकि फिल्म क्रिटिक्स से आयुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर की फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' को अजय देवगन, इमरान हाशमी, इलियाना डिक्रूज और ईशा गुप्ता की फिल्म से ज्यादा अच्छे रिव्यू मिले हैं, लेकिन फिर भी पहले दिन कमाई में 'बादशाहो' ने बाजी मारी है. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि 'बादशाहो' का पहले दिन का कलेक्शन 12.03 करोड़ रुपये रहा है. इस फिल्म के कलेक्शन में खासे इजाफे की उम्मीद की जा रही है क्योंकि इस बार छुट्टी वाला वीकेंड भी है.
#Baadshaho starts on a SOLID NOTE... Fri ₹ 12.03 cr. India biz... Biz should only grow stronger on Sat and Sun.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 2, 2017
यह भी पढ़ें: क्या... करीना कपूर दिल्ली पहुंचीं थीं शूटिंग के लिए, अब बेटा ही नहीं मिल रहा
जबकि वहीं तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि 'शुभ मंगल सावधान' पहले दिन सिर्फ 2.71 करोड़ का कलेक्शन कर पायी है. हालांकि फिल्म की हो रही तारीफ के चलते उम्मीद है कि वीकेंड में इस फिल्म का कलेक्शन भी अच्छा साबित हो सकता है.
#ShubhMangalSaavdhan Fri ₹ 2.71 cr. India biz... Biz should witness an upward trend on Sat and Sun.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 2, 2017
यह भी पढ़ें: 'बीमारी ने बंद किया कपिल शर्मा का शो तो अब अस्पताल में भर्ती हुए सुनील ग्रोवर भी
मिलन लूथरिया की 'बदशाहो' में अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज, ईशा गुप्ता, इमरान हाशमी नजर आए हैं, जबकि 'शुभ मंगल सावधान' में सुपरहिट फिल्म 'दम लगाके हैयशा' की जोड़ी आयुष्मान और भूमि फिर से साथ दिख रहे हैं.
VIDEO: Movie Review: मसाला फिल्म के गुणो से भरपूर सुस्त कहानी है 'बादशाहो'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...