बादशाहो में अजय देवगन और इमरान हाशमी
नई दिल्ली:
अजय देवगन को एक हिट की जरूरत है लेकिन फिल्में हैं कि क्लिक ही नहीं कर रही हैं. उनकी ताजा फिल्म ‘बादशाहो’ का बॉक्स ऑफिस पर सफर जारी है. फिल्म अभी तक 100 करोड़ रु. के जादुई आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी है. फिल्म ने 11 दिन में लगभग 72 करोड़ रु. की कमाई कर ली है. अब भी फिल्म को 29 करोड़ रु. चाहिए 100 करोड़ रु. के आंकड़े को टच करने के लिए, लेकिन यह टारगेट अब असंभव सा लगने लगा है. अगर सूत्रों की मानी जाए तो ‘बादशाहो’ का बजट लगभग 80 करोड़ रु. है. ऐसे में फिल्म के लिए अपनी लागत निकालना ही बड़ी चुनौती है.
यह भी पढ़ेंः Ooh la la! रेस्टोरेंट में पति को Kiss करती दिखीं रिया सेन, सामने आई हनीमून फोटो
इस हफ्ते ये दो बड़ी फिल्में अजय देवगन की राह की बड़ी रोड़ा हैं. 15 सितंबर को कंगना रनोट की ‘सिमरन’ और फरहान अख्तर की ‘लखनऊ सेंट्रल’ रिलीज हो रही है. दोनों ही फिल्मों से काफी उम्मीद है, और इन्हें लेकर अच्छी हाइप भी है. कंगना रनोट तो फिल्म से कम हृतिक रोशन और आदित्य पंचोली के साथ अपने विवाद को लेकर ज्यादा सुर्खियों में हैं. देखना यह है कि उनको इसका कितना फायदा मिलता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
यह भी पढ़ेंः Ooh la la! रेस्टोरेंट में पति को Kiss करती दिखीं रिया सेन, सामने आई हनीमून फोटो
इस हफ्ते ये दो बड़ी फिल्में अजय देवगन की राह की बड़ी रोड़ा हैं. 15 सितंबर को कंगना रनोट की ‘सिमरन’ और फरहान अख्तर की ‘लखनऊ सेंट्रल’ रिलीज हो रही है. दोनों ही फिल्मों से काफी उम्मीद है, और इन्हें लेकर अच्छी हाइप भी है. कंगना रनोट तो फिल्म से कम हृतिक रोशन और आदित्य पंचोली के साथ अपने विवाद को लेकर ज्यादा सुर्खियों में हैं. देखना यह है कि उनको इसका कितना फायदा मिलता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...