विज्ञापन

वायरल हुआ आयुष्मान और अपारशक्ति के पहले ऑडिशन का वीडियो, पहचान पाना होगा मुश्किल

बॉलीवुड में खुराना ब्रदर्स फेमस एक्टर्स के साथ-साथ शानदार सिंगर्स भी हैं. अपारशक्ति खुराना और आयुष्मान खुराना ने इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने से पहले एक सिंगिंग रियलिटी शो में एकसाथ ऑडिशन दिया था.

वायरल हुआ आयुष्मान और अपारशक्ति के पहले ऑडिशन का वीडियो, पहचान पाना होगा मुश्किल
ayushmann khurrana old singing audition : वायरल हुआ आयुष्मान और अपारशक्ति का पहला ऑडिशन
नई दिल्ली:

आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना बी टाउन के फेमस एक्टर्स में से एक हैं. अधिकांश लोग इनकी मूवीज देखना पसंद करते हैं. बता दें, दोनों भाई अच्छे एक्टर्स होने के साथ-साथ एक अच्छे सिंगर्स भी हैं. दोनों भाइयों ने चैनल [वी] पॉपस्टार्स नाम के एक सिंगिंग रियलिटी शो के लिए ऑडिशन दिया था. दोनों भाइयों को चुन भी लिया गया था लेकिन आयुष्मान के एग्जाम्स की वजह से उन्होंने इस अवसर को छोड़ दिया था. अपने ऑडिशन का वीडियो अपारशक्ति खुराना ने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया था और अपनी जर्नी को याद किया था. खुराना ब्रदर्स ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना नाम कैसे बनाया इसको अधिकांश लोग जानते हैं. बता दें, आयुष्मान खुराना बैंकेबल एक्टर्स में से एक माने जाते हैं. उन्होंने रियलिटी शो 'रोडीज' में हिस्सा लिया था. इसके बाद ही वो हर जगह फेमस होने लगे थे.

अपारशक्ति ने भी इस शो के लिए कोशिश की थी और दोनों भाइयों ने गाने के रियलिटी शो में भी एक साथ ऑडिशन दिया था. तो चलिए उस ऑडिशन के बारे में जानते हैं. 

यूं दिया था ऑडिशन

आपको बता दें, दोनों ने एक साथ में चैनल [वी] पॉपस्टार्स के लिए ऑडिशन दिया था. वहां पर जज की जगह पलाश सेन बैठे थे. वहीं, रंग-रूप की बात करें तो, दोनों भाई काफी अलग नजर आते हैं और आयुष्मान खुराना मजाक में कहते हैं कि वे 'शक्ति अनलिमिटेड' हैं. उन दोनों ने 'दिल चाहता है' के 'कोई कहे कहता रहे' गाने की एक-एक लाइन गाई थी. उन दोनों को चुन भी लिया गया था लेकिन आयुष्मान के एग्जाम्स के चलते शो में दोनों ही शामिल नहीं हुए थे.

'बाला' मूवी में खुराना ब्रदर्स ने एक साथ किया काम

बता दें, दोनों भाई एक साथ बाला फिल्म में काम कर चुके हैं. ऐसा नहीं है कि दोनों भाई मंच पर एक साथ नजर आए हों, इससे पहले वे साल 2019 में एक साथ आईफा अवॉर्ड्स भी होस्ट कर चुके हैं. दोनों भाईयों ने बॉलीवुड में अपनी शानदार एक्टिंग से छाप छोड़ दी है और दोनों के फैंस इनकी फिल्मों का काफी इंतजार करते हैं. आयुष्मान खुराना के तो गाने के भी अधिकांश फैंस हैं जो इनके गाने सुनना पसंद करते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com