विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2023

'तुम कहां' फेम आयरा बंसल म्यूजिक वीडियो 'बनी तू मेरे लाई' में आएंगी नजर, 'आधार' है अपकमिंग फिल्म

आयरा बंसल जल्द ही 'बनी तू मेरे लाई' गाने में नजर आएंगी. अमन प्रजापत द्वारा निर्देशित यह गाना 1 सितंबर को रिलीज होगा.

'तुम कहां' फेम आयरा बंसल म्यूजिक वीडियो 'बनी तू मेरे लाई' में आएंगी नजर, 'आधार' है अपकमिंग फिल्म
'तुम कहां' फेम आयरा बंसल म्यूजिक वीडियो 'बनी तू मेरे लाई' में आएंगी नजर
नई दिल्ली:

आयरा बंसल जल्द ही 'बनी तू मेरे लाई' गाने में नजर आएंगी. अमन प्रजापत द्वारा निर्देशित यह गाना 1 सितंबर को रिलीज होगा. वीडियो में अली मर्चेंट को उनके ऑन-स्क्रीन लवर के रूप में दिखाया गया है. वह कई मशहूर वेब-सीरीज का हिस्सा रह चुके हैं. आयरा ने फ्राई डे (2018), द जोया फैक्टर (2019), 36 फार्महाउस (2021) और आगामी फिल्म आधार जैसी फिल्मों में अभिनय किया है. 

आयरा कहती हैं, “वे छोटी भूमिकाएं थीं लेकिन सीखने का एक बड़ा अनुभव था. एक छोटे शहर से आने और बड़े सपने देखने के कारण उद्योग में जगह बनाना बहुत कठिन है. लोग इसे संघर्ष कहते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि ये छोटी परियोजनाएं हम जैसे बाहरी लोगों को बड़ी भूमिकाओं तक ले जाती हैं. मैं इसे सीखने के चरण और प्रशिक्षण के मैदान के रूप में लेती हूं. शुक्र है कि मेरी बहन (सोनिया बंसल) मुझसे कुछ पहले ही इस उद्योग में शामिल हो गईं, इसलिए यह मेरे लिए एक मार्गदर्शक कारक बन गई".

आयरा बंसल इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की होड़ में एक और उभरती और होनहार मॉडल और अभिनेत्री प्रतीत हो सकती हैं, लेकिन वह निश्चित रूप से उससे कहीं अधिक हैं, जिसे उन्होंने अपनी यात्रा में दिखाई गई कड़ी मेहनत और लचीलेपन से साबित कर दिया है. अपने चुने हुए क्षेत्र में बढ़िया काम कर रही हैं. उनका जन्म 6 नवंबर 1997 को आगरा, भारत में बैजनाथ बंसल और संतोष देवी के घर हुआ था. बड़े होकर, वह हमेशा भारतीय मनोरंजन जगत का हिस्सा बनने का सपना देखती थीं, लेकिन उन्होंने पहले अपनी पढ़ाई पूरी करने पर भी ध्यान केंद्रित किया और इस तरह अपनी बी.एससी. पूरी की. इसके बाद, उन्होंने मॉडल और अभिनेता बनने के अपने जुनून को आगे बढ़ाया और अपने सपनों के करीब जाने के लिए मुंबई चली गईं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com