अयोध्या मामले (Ayodhya Verdict) पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया. सोशल मीडिया पर सिर्फ इसी खबर की चर्चा है. बॉलीवुड गलियारे से भी इस खबर पर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर एक ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. कमाल खान के इस ट्वीट पर यूजर्स खूब रिएक्शन भी दे रहे है. सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को विवादित जमीन पर रामलला (Ram Lalla) के हक में फैसला सुनाया. फैसले में कहा गया कि राम मंदिर विवादित स्थल पर बनेगा और मस्जिद निर्माण के लिए अयोध्या में पांच एकड़ जमीन अलग से दी जाएगी.
अयोध्या मामले में फैसले को लेकर फरहान अख्तर ने किया ट्वीट, कही यह बात- देखें Tweet
I wholeheartedly welcome the historic judgment of the Honourable Supreme Court to allow government to built #RamMandir in #Ayodhaya! This judgement has finished the long standing dispute of Mandir-Masjid. Thanks to @narendramodi ji and @AmitShah ji also.#AYODHYAVERDICT
— KRK (@kamaalrkhan) 9 नवंबर 2019
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने लिखा: "मैं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले का तहे दिल से स्वागत करता हूं कि उन्होंने सरकार को अयोध्या (Ayodhya) में राममंदिर (Ram Mandir) बनाने की अनुमति दी. इस फैसले ने मंदिर-मस्जिद के लंबे समय से चल रहे विवाद को खत्म कर दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) और अमित शाह (Amit Shah) जी को भी धन्यवाद." कमाल आर खान ने इस तरह सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया.
अयोध्या मामले पर आए SC के फैसले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने किया ट्वीट, कही यह बात...
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार को मंदिर बनाने के लिए तीन महीने में एक ट्रस्ट बनाने का निर्देश दिया है. सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ ने निर्मोही अखाड़ा (Nirmohi Akhara) और शिया वक्फ बोर्ड (Shia Waqf Board) के दावों को खारिज कर दिया, लेकिन साथ ही कहा कि निर्मोही अखाड़े को ट्रस्ट में जगह दी जाएगी. कोर्ट ने फैसले में यह भी कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड (Sunni Waqf Board) को नई मस्जिद के निर्माण के लिए अलग जमीन दी जाए.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं