बिग बॉस ओटीटी 2 दो हफ्तों के लिए हुआ एक्सटेंड
नई दिल्ली: Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का बीता दिन काफी दिलचस्प रहा. जहां होस्ट सलमान खान ने घरवालों की क्लास लगाई. हालांकि इस बार सुपरस्टार का ज्यादा गुस्सा देखने को नहीं मिला क्योंकि उन्होंने सीजन के दो हफ्तों के लिए बढ़ने की खुशखबरी देकर कंटेस्टेंट ही नहीं फैंस को भी खुश कर दिया. आइए आपको बताते हैं कैसा रहा बिग बॉस ओटीटी 2 का इस हफ्ते का वीकेंड का वार...
वीकेंड के वार के एपिसोड की शुरुआत सलमान खान के सवालों से होती है, जो घरवालों को दिए टास्क के बारे में पूछते हैं. वहीं क्या उन्होंने टास्क में सही कंटेस्टेंट को चुना है, जो अविनाश सचदेव और मनीषा रानी हैं.
इसके अलावा सलमान खान ने घर में मौजूद कंटेस्टेंट को खुशखबरी देते हुए कहा कि बिग बॉस ओटीटी 2 हफ्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है. दरअसल, सलमान कहते हैं"भले ही घर में माहौल खराब रहा हो. लेकिन जनता अभी भी घर में सभी को प्यार कर रही है. मैं कहना चाहूंगा कि शो को दो हफ्ते का एक्सटेंशन मिल रहा है." वहीं इस बात को सुनकर घरवाले एक्साइटेड नजर आते हैं.
फिल्म '72 हूरें' कैसी है और इसके कलाकार कौन हैं?