विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Mar 29, 2020

अरविंद केजरीवाल ने मजदूरों से की अपील, तो बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने बताया असंवेदनशील, बोले- पहले उनके वोट ले गए और अब...

प्रोड्यूसर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर, ये बात कही है...

Read Time: 3 mins
अरविंद केजरीवाल ने मजदूरों से की अपील, तो बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने बताया असंवेदनशील, बोले- पहले उनके वोट ले गए और अब...
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने साधा निशाना
नई दिल्ली:

लॉकडाउन के बाद गरीबों को हुई समस्या के पर कई राज्य सरकारें हरकत में आ गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को कई घोषणाएं की थी. शनिवार को भी उन्होंने प्रेस से बात कर दिल्ली सरकार की तरफ से किये जा रहे कार्यों को बताया. अब इस पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) का रिएक्शन आया है. अशोक पंडित (Ashoke Pandit Twitter) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के पोस्ट को रिट्वीट किया है, जिसमें लिखा था, "मैं उन सभी लोगों से प्रार्थना करता हूं जो दिल्ली छोड़कर अपने घर वापस जा रहे हैं, कृपया दिल्ली छोड़कर न जाए."

इस ट्वीट में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आगे कहा, "मैं आपके लिए सारे इंतजाम कर रहा हूं. आपके रहने और खाने की पूरी व्यवस्था है. आपका पूरा ख्याल रखा जाएगा." आम आदमी पार्टी (AAP) के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा, "आप सबसे भावहीन और असंवेदनशील राजनीतिज्ञ हैं जो केवल झूठ बोलते हैं. पहले उनके वोट ले गए और अब उन्हें दिल्ली की सीमा पर ऐसे समय में छोड़ दिया जब उन्हें आपकी सबसे अधिक आवश्यकता थी."


अशोक पंडित (Ashoke Pandit) के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपनी अपील में कहा था कि लोग अगर इस तरह से शहर छोड़ छोड़कर जाएंगे तो बहुत तेजी से कोरोनावायरस का खतरा पैदा होता है. मैं आपको आश्वासन देता हूं कि किसी तरह की दिक्कत आपको नहीं आने देंग आपके खाने का और रहने का इंतजाम हमने किया हुआ है.लगभग 1000 दुकानों में राशन पहुंच गया है. प्रति व्यक्ति  7.5 किलो राशन 71 लाख लोगों को मुफ्त दिया जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
सिर्फ 36 दिन में बन गई थी Salman Khan की ये फिल्म, भाईजान के सामने ढेर हो गई थीं अमिताभ बच्चन से लेकर सनी देओल तक की फिल्में
अरविंद केजरीवाल ने मजदूरों से की अपील, तो बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने बताया असंवेदनशील, बोले- पहले उनके वोट ले गए और अब...
प्रभास के फैंस के लिए बुरी खबर, टल सकती है कल्कि 2898 एडी की ओटीटी रिलीज, बताई जा रही ये वजह
Next Article
प्रभास के फैंस के लिए बुरी खबर, टल सकती है कल्कि 2898 एडी की ओटीटी रिलीज, बताई जा रही ये वजह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;