
यश चोपड़ा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित आशा भोंसले के साथ रेखा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आशा भोंसले को मिला यश चोपड़ा मेमोरियल अवार्ड
आशा ने खोले यश चोपड़ा के कई राज
रेखा ने आशा भोंसले के पैरे छुए
आशा ने कहा, यशजी मेरे छोटे भाई की तरह थे. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह आज यहां नहीं है. मेरा उनके साथ करीब 50 साल का नाता रहा, उनकी शादी से पहले से. एक बार मैंने उन्हें उनके गीतों और धुनों के चुनाव को लेकर सराहा था और उन्हें बताया था कि समय के साथ उनके संगीत का चुनाव बेहतर हुआ है.
एक बार सुन लिए आशा भोंसले के ये गीत तो खो बैठेंगे दिल का चैन
उन्होंने कहा, इसके बाद यशजी ने मुझसे कहा कि मैं इसके पीछे का रहस्य आपको बताता हूं लेकिन आप यह किसी से साझा मत करना. दरअसल, मेरी पत्नी पैम (पामेला चोपड़ा) फिल्मों में गानों का चुनाव करती है तब मैंने उनसे कहा कि इसमें कोई ताज्जुब नहीं है कि संगीत को लेकर आपकी पसंद बेहतरीन है. आज उनके नाम पर इस पुरस्कार को ग्रहण करना मेरे लिए बहुत ही भावुक पल है और मैं थोड़ी दुखी हैं कि वह आज इसे मेरे साथ साझा करने के लिए वह नहीं हैं.
विद्या बालन की 'बेगम जान' का पहला गाना रिलीज, सालों बाद आशा भोंसले की आवाज
महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव के साथ मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रेखा ने आशा को इस पुरस्कार से नवाजा. इस मौके पर रेखा के अलावा परिणीति चोपड़ा, पद्मिनी कोल्हापुरे, पून ढिल्लों, अल्का याज्ञनिक, जैकी श्रॉफ और जय प्रदा जैसे सितारे भी मौजूद रहे.
VIDEO: 79 साल की हुईं आशा भोंसले, हसरतें आज भी जवां
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं