विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2019

अरुण जेटली के निधन पर भावुक हुए धर्मेंद्र, कहा- छोटे भाई तुम्हारी बहुत याद आएगी...

देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitely) के निधन पर अब बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने एक इमोशनल ट्वीट किया है.

अरुण जेटली के निधन पर भावुक हुए धर्मेंद्र, कहा- छोटे भाई तुम्हारी बहुत याद आएगी...
अरुण जेटली (Arun Jaitely) के निधन पर भावुक हुए धर्मेंद्र
नई दिल्ली:

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और दिग्गज नेता अरुण जेटली (Arun Jaitely) का 66 वर्ष की उम्र में दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. अरुण जेटली (Arun Jaitely) बीते 9 अगस्त से अस्पताल में भर्ती थे. बीमारी से जुझते हुए 24 अगस्त को उनका देहांत हो गया. उनके निधन से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने भी अरुण जेटली के निधन पर दुख जताया है. हाल ही में एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल से पूर्व वित्त मंत्री के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, "एक स्नेही, देखभाल करने वाला छोटा भाई जो राजनीति में मेरा अच्छा मार्गदर्शक था. आपकी बहुत याद आएगी जेटली साहब." धर्मेंद्र के इस ट्वीट पर लोग अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

Bigg Boss 13 Promo: यात्री कर लें सलमान खान के साथ शो के सफर की तैयारी, धमाल मचाने के लिए तैयार है इसकी गाड़ी

बता दें, फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने अरुण जेटली (Arun Jaitely) के निधन पर शोक जताया था, जिसमें रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), सनी देओल और अदनान सामी ने अरुण जेटली के निधन पर शोक जताया था.  रितेश देशमुख ने ट्वीट करते हुए लिखा, "अरुण जेटली के निधन पर बहुत दुख हुआ. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं."

Sapna Choudhary Viral Video: सपना चौधरी को डांस में कड़ी टक्कर दे रही है ये लड़की, देखें Video

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे अरुण जेटली को अदनान सामी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा,  "अरुण जेटली के निधन की खबर सुनकर काफी दुख हुआ, वह बहुत ही दयालू व्यक्ति थे." बॉलीवुड एक्टर से सांसद बने सनी देओल ने अरुण जेटली (Arun Jaitely) के लिए ट्वीट करते हुए लिखा था, "राष्ट्र ने एक और महान नेता को खो दिया. हमारे विचार और प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं."

.और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com