Article 370 Social Media Review: आर्टिकल 370 सिनेमाघरों में 23 फरवरी को रिलीज हो गई है, जिसे आदित्य जम्बाले ने डायरेक्ट किया है. वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य धर, ज्योति देशपांडे और लोकेश धर हैं. जबकि यामी गौतम, प्रियमणि, अरुण गोविल, किरन करमरकर और राज अर्जुन अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर और टीजर ने पहले ही फिल्म की तरफ फैंस का ध्यान खींचा था. जबकि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मूवी का जिक्र किया था. लेकिन ऑडियंस का क्या रिएक्शन आता है यह कोई नहीं जानता. लेकिन आर्टिकल 370 का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने गए दर्शकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपना रिव्यू दे दिया है.
एक यूजर ने लिखा, माइंड ब्लोइंग. फैंटास्टिक मूवी. इसके अलावा दूसरे यूजर ने आर्टिकल को साढ़े तीन स्टार्स देते हुए लिखा, यामी गौतम ने अपनी परफॉर्मेंस से दिल चुरा लिया. उनकी इंटेंस भरी आंखें सचमुच अद्भुत हैं, निर्देशन अच्छा है, सभी कलाकारों की एक्टिंग शानदार है. सुपर हिट फिल्म.
Mind blown. Fantastic movie! #Article370 #YamiGautam #Article370Movie pic.twitter.com/kC4BLMdSaG
— Abhimanyu Sinha (@mailabhi007) February 23, 2024
#Article370 -⭐⭐⭐✨@yamigautam steel the show with her performance, her intensity eyes is literally amazing, direction is good not up to the mark, screenplay is phenomenal, Acting of all actor is simply brilliant, Super Hit movie.#YamiGautam #Article370Movie #Article370Film pic.twitter.com/3KOLm7risU
— AMIR ANSARI (@amirans934) February 23, 2024
तीसरे यूजर ने लिखा, उरी के बाद यामी गौतम की इस फिल्म की तारीफ करना लाजिमी है. वहीं उनके अलावा एक और फीमेल एक्ट्रेस प्रियमणि ने अपने पावरफुल रोल को बेहतरीन तरीके से निभाया है. इसी तरह कई यूजर्स ने फिल्म को बेहतरीन बताया है और यामी गौतम की तारीफ की.
Attended special screening of #Article370.
— Kungfu Pande 🇮🇳 (Parody) (@pb3060) February 23, 2024
The movie on the whole keeps you engaged. Minute details wrt abrogation of article 370 captured beautifully.
Mind blowing performance by #YamiGautam.
5/5 🌟🌟🌟🌟🌟
Watch in theatres now pic.twitter.com/LWIlouYE1E
Article370Review ⭐️⭐️⭐️⭐️#Article370 is an engaging and interesting political drama. #Article370Movie tells the Inside story of removal of Article 370 from Kashmir. Outstanding performance by #YamiGautam . Solid acting by #Priyamani and other star cast. Impressive pic.twitter.com/QsaCVYYkGA
— Sagar rp (@StatusSrp) February 23, 2024
एडवांस बुकिंग की बात करें तो अब तक 12 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. वहीं बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, पहले दिन यामी गौतम की फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 5 करोड़ होने वाला है. अब देखना है कि पहले दिन कितने करोड़ की फिल्म ओपनिंग करती है.
ये भी पढ़ें- लहंगा ना साड़ी... देवों के देव महादेव एक्ट्रेस सोनारिका भदोरिया के वेडिंग लुक फैंस ने बताया 'यूनीक'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं