विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2019

जायरा वसीम का अब 'आर्टिकल 15' के डायरेक्टर ने लिया पक्ष, कही ये बात

जायरा वसीम (Zaira Wasim) के इस फैसले पर फिल्म जगत के तमाम लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी थी. अब इस पर 'आर्टिकल 15 (Article 15)' के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने रिएक्ट किया है.

जायरा वसीम का अब 'आर्टिकल 15' के डायरेक्टर ने लिया पक्ष, कही ये बात
जायरा वसीम (Zaira Wasim) के पक्ष में उतरे डायरेक्टर अनुभव सिन्हा
नई दिल्ली:

जातिगत भेदभाव पर आधारित हाल ही में रिलीज फिल्म 'आर्टिकल 15 (Article 15)' के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने  'दंगल' गर्ल जायरा वसीम (Zaira Wasim) के फिल्म छोड़ने को लेकर रिएक्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अनुभव सिन्हा ने जायरा वसीम को लेकर कहा, 'अगर फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला लिया है तो लोगों को अब उन्‍हें उनके इस फैसले पर छोड़ देना चाहिए' बता दें हाल ही में एक फेसबुक पोस्ट के जरिए जायरा ने फिल्मों को हमेशा के लिए अलविदा कहते हुए लिखा था, 'मैंने एक ऐसे माहौल में काम करना जारी रखा, जिसने मेरे ईमान पर लगातार हस्तक्षेप किया है. इससे धर्म के साथ मेरे रिश्ते को खराब हो रहे हैं.'

संजय दत्त की बेटी त्रिशला के बॉयफ्रेंड का हुआ निधन, इमोशनल पोस्ट में कही ये बात

जायरा वसीम (Zaira Wasim) के इस फैसले पर फिल्म जगत के तमाम लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी थी. अब इस पर अनुभव सिन्हा ने रिएक्ट किया है. सिन्हा का कहना है कि आखिरकार यह जायरा का निजी फैसला है. अनुभव सिन्हा ने कहा, 'यहां तक कि मेरे भी कई मुस्लिम दोस्त हैं जो खुद को तस्वीरें खिंचवाने से दूर रखते हैं, क्योंकि उनका कहना है कि यह इस्लाम के खिलाफ है. मैं ऐसे हिंदू लड़कों को जानता हूं जिन्होंने ईश्वर की तलाश में सांसारिक जीवन त्याग दिया. यह उनका फैसला है और इसमें कुछ गलत नहीं है.'

करीना कपूर की पुरानी फोटो हुई वायरल, इस क्यूट अंदाज में नजर आईं बेबो

अनुभव (Anubhav Sinha) ने आगे कहा, 'हां, अगर उस (जायरा) पर ऐसा करने के लिए किसी का दबाव है तो यह बहस का एक अलग मुद्दा है, लेकिन मैं इसके बारे में नहीं जानता. इसलिए मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता.' एक्ट्रेस जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने साल 2016 में आमिर खान के साथ फिल्म 'दंगल' से बॉलीवुड में कदम रखा था और फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' में उन्हें उनके काम के लिए बहुत सराहा भी गया.

..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें... 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com