विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2021

बॉलीवुड के मशहूर आर्ट डायरेक्टर का कोविड संक्रमण से निधन, 92 वर्ष के थे मारुतिराव काले

बॉलीवुड के मशहूर आर्ट डायरेक्टर मारुतिराव काले (Marutirao Kale) का निधन हो गया है. वह 92 वर्ष के थे और कोविड-19 संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती थे.

बॉलीवुड के मशहूर आर्ट डायरेक्टर का कोविड संक्रमण से निधन, 92 वर्ष के थे मारुतिराव काले
आर्ट डायरेक्टर मारुतिराव काले का निधन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर आर्ट डायरेक्टर मारुतिराव काले (Marutirao Kale) का निधन हो गया है. वह 92 वर्ष के थे और कोविड-19 संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती थे. उनका निधन 26 मई को मुंबई के होली फैमिली अस्पताल में हुआ जहां वह 7 मई से कोरोना का इलाज करवा रहे थे. मारुतिराव काले (Marutirao Kale) बॉलीवुड में 100 से ज्यादा फिल्मों के आर्ट डायरेक्टर रह चुके थे, दिलचस्प यह है कि उन्होंने बॉलीवुड में बतौर कारपेंटर काम शुरू किया था. 

बताया जाता है कि मारुतिराव काले (Marutirao Kale) ने मुगल-ए-आजम (1960) फिल्म से बतौर कारपेंटर जुड़े हुए थे. उन्होंने कई फिल्मों के लिए यह काम किया था. 1983 में वह असिस्टेंट आर्ट डायरेक्टर बने. इस तरह वह अपनी मेहनत के दम पर राजकुमार और दिलीप कुमार की फिल्म 'सौदागर (1991)', मिथुन चक्रवर्ती की 'कमांडो (1988)', अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की 'अजूबा (1991)' और मिथुन चक्रवर्ती की 'डिस्को डांसर (1982)' समेत कई फिल्मों में आर्ट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com