विज्ञापन

मलाइका से ब्रेकअप के बाद प्यार-मोहब्बत को लेकर बदल गई अर्जुन कपूर की सोच! बोले- मैं ऐसी सिचुएशन नहीं फंसना चाहता जहां...

अर्जुन कपूर ने रियल लाइफ में लव ट्रायंगल के बारे में अपने विचार रखे और यह भी बताया कि रिश्तों में शालीनता बनाए रखना क्यों बेहद जरूरी है.

मलाइका से ब्रेकअप के बाद प्यार-मोहब्बत को लेकर बदल गई अर्जुन कपूर की सोच! बोले- मैं ऐसी सिचुएशन नहीं फंसना चाहता जहां...
लव ट्रायएंगल को लेकर ये हैं अर्जुन कपूर का ख्याल
नई दिल्ली:

कॉमेडियन हर्ष गुजराल जल्द ही अर्जुन कपूर के साथ फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी में नजर आने वाले हैं. हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हर्ष ने खुलासा किया कि वह और अर्जुन कपूर दोनों ही फिलहाल सिंगल हैं. कॉमेडियन ने एक मजेदार स्टेटमेंट देते हुए कहा कि मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप के बाद अर्जुन कपूर फिलहाल किसी रिलेशनशिप में नहीं हैं. एक सवाल के जवाब में हर्ष गुजराल ने कहा, "मेरे लिए यह सच है कि मेरी रियल लाइफ में अभी एक भी नहीं, मैं सिंगल चल रहा हूं और अर्जुन भाई भी रियल लाइफ में सिंगल चल रहे हैं. तो हम लोग ये फिल्म के लिए कर रहे हैं". इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में, अर्जुन कपूर ने रियल लाइफ में लव ट्रायंगल के बारे में अपने विचार रखे और यह भी बताया कि रिश्तों में शालीनता बनाए रखना क्यों बेहद जरूरी है.

लव ट्रायएंगल में फंसे तो मुश्किल!

अर्जुन कपूर ने कहा, "इस स्थिति में बेचारे के साथ जो हुआ है और उसका अतीत वापस आ जाता है क्योंकि वह अपनी याददाश्त खो चुकी है. असल ज़िंदगी में किसी को इस स्थिति में फंसाना मज़ेदार नहीं है. ईमानदारी से कहूं तो, मुझे नहीं लगता कि किसी को भी इस स्थिति में फंसना चाहिए या खुद को ऐसी स्थिति में लाना चाहिए जहां आप दो पक्षों की भूमिका निभाने की कोशिश कर रहे हों".

उन्होंने आगे कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह हेल्दी है. मुझे यकीन है कि लोगों के साथ दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियां होंगी जहां आप दो लोगों के बीच फंस जाते हैं. मुझे नहीं लगता कि यह बहुत मज़ेदार है, क्योंकि किसी न किसी को चोट पहुंचेगी. और रिश्तों या समीकरणों में रहने का यह अच्छा तरीका नहीं है".

इसी महीने आ रही फिल्म

फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी में अर्जुन कपूर भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह के साथ नजर आएंगे. इस फिल्म  में डिनो मोरिया, हर्ष गुजराल और शक्ति कपूर भी हैं. फिल्म 21 फरवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: