बॉलीवुड (Bollywood) के जाने-माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) जितनी बेबाक और असल जिंदगी के करीब फिल्में बनाते हैं, उतने ही बेबाक वे अपनी असल जिंदगी में भी हैं. सोशल मीडिया पर भी अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) खामोश रहने वालों में से नहीं हैं और ट्रोलर्स को उन्हीं के अंदाज में करारे जवाब देना उन्हें आता है. चुनाव का माहौल है और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने ऐसा ट्वीट किया है जो जमकर वायरल हो रहा है. एक शख्स ने अनुराग कश्यप को टैग करते हुए ट्वीट किया और लिखाः 'कीचड़ में भी कमल खिलता है, इसलिए कमल का बटन दबाएं.' अनुराग कश्यप ने बहुत ही दिलचस्प अंदाज इस ट्वीट पर रिप्लाई किया है.
Kamal to khila hi hua hai.. Desh bhi keechad ho chuka hai ! https://t.co/mjxudzVMxD
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) April 29, 2019
नेटफ्लिक्स की सुपरहिट सीरीज 'सेक्रेड गेम्स (Sacred Games)' के डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखाः 'कमल तो खिला ही हुआ है...देश भी कीचड़ हो चुका है!' इस तरह अनुराग कश्यप के इस ट्वीट पर मिक्स रिएक्शन आए. कुछ ने उन्हें ट्रोल करने की भी कोशिश की. तभी अनुराग कश्यप ने दूसरा ट्वीट भी कियाः 'ट्रोल्स के होश फाख्ता करना बहुत ही आसान है. न सिर्फ उनमें ह्यमूर की कमी होती है, बल्कि वे इस समझने के लिए भी कम अकल होते हैं.' इस तरह अनुराग कश्यप ने बहुत ही दिलचस्प अंदाज में ट्रोलर्स को जवाब दिया है.
It's so easy to rile up the trolls. Not just they lack humour , they also lack the intelligence to see through it. #trollingthetrolls
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) April 29, 2019
Vote for the candidate who listens to you and your problems, in your constituency, be it from BJP, Congress or independent. Only then will there be a real democracy . The PM candidate will follow through. https://t.co/EnmDaLZhMO
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) April 29, 2019
अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) बॉलीवुड के उन डायरेक्टरों में से हैं हटकर सिनेमा बनाते हैं. 'सेक्रेड गेम्स' की कामयाबी ने उन्हें दुनिया भर में ख्याति दिलाई है. अनुराग कश्यप ने 'ब्लैक फ्राइडे', 'सेक्रेड गेम्स' और 'रमन राघव' जैसी फिल्में बनाई हैं. अनुराग कश्यप 'सेक्रेड गेम्स (Sacred Games)' का दूसरा सीजन लेकर जल्द ही आने वाले हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं