पीएम मोदी (PM Modi) ने बीते दिन देश को संबोधित करते हुए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था. पीएम मोदी की इस बात को लेकर बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में अनुराग कश्यप ने कहा कि जो 15 लाख रुपये अकाउंट में नहीं पहुंचे, उन्हीं को जोड़-जोड़ कर यह पैकेज बनाया है. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि आज ही के दिन के लिए तो जोड़ रहे थे, पिछले छह सालों से. अनुराग कश्यप का पीएम मोदी के बयान पर आया यह ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
जो १५ लाख रुपए अकाउंट में नहीं पहुँचे उन्ही को जोड़ जोड़ के यह पैकिज बनाया है। आज ही के दिन के लिए तो जोड़ रहे थे,पिछले छह सालों से।अब यह पैकिज भी आगे जोड़ा जाएगा और जोड़ते जोड़ते हम पाँच ट्रिल्यन देखना कितनी जल्दी पहुँचेंगे। इसको कहते हैं दूरदर्शी ।अंग्रेजों के लिए Visionary ।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) May 12, 2020
अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने पीएम मोदी (PM Modi) के आर्थिक पैकेज की घोषणा पर ट्वीट करते हुए लिखा, "जो 15 लाख रुपये अकाउंट में नहीं पहुंचे, उन्हीं को जोड़-जोड़ कर यह पैकेज बनाया है. आज ही के दिन के लिए तो जोड़ रहे थे, पिछले छह सालों से. अब यह पैकेज भी आगे जोड़ा जाएगा और जोड़ते-जोड़ते हम पांच ट्रिलियन देखना कितनी जल्दी पहुंचेंगे. इसको कहते हैं दूरदर्शी. अंग्रेजों के लिए विजनरी." इसके अलावा अनुराग कश्यप ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "लेकिन एक बात बड़ी सही कह गए प्रभु- आत्मनिर्भर बन जाओ, नहीं तो किसी का कुछ नहीं होने वाला. प्रभु भरोसे तो बिल्कुल भी नहीं."
लेकिन एक बात बड़ी सही कह गए प्रभु - आत्मनिर्भर बन जाओ नहीं तो किसी का कुछ नहीं होने वाला। प्रभु भरोसे तो बिलकुल नहीं।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) May 12, 2020
बता दें कि अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) समसामयिक मुद्दों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अकसर सोशल मीडिया के जरिए अपने विचार साझा करते हैं. वहीं, पीएम मोदी की बात करें तो उन्होंने संबोधन के दौरान 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का भी ऐलान किया. पीएम ने कहा कि ये पैकेज भारत की GDP का करीब-करीब 10 प्रतिशत है. इन सबके जरिए देश के विभिन्न वर्गों को, आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को, 20 लाख करोड़ रुपए का संबल मिलेगा, सपोर्ट मिलेगा. 20 लाख करोड़ रुपए का ये पैकेज, 2020 में देश की विकास यात्रा को, आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक नई गति देगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं