विज्ञापन
This Article is From May 19, 2020

कांग्रेस ने कहा, 'नरेंद्र मोदी अब तक के सबसे कमजोर PM', तो अनुपम खेर बोले- चल झूठे...

कांग्रेस (Congress) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर साधा निशाना, तो अनुपम खेर (Anupam Kher) ने ट्वीट कर यूं किया रिएक्ट.

कांग्रेस ने कहा, 'नरेंद्र मोदी अब तक के सबसे कमजोर PM', तो अनुपम खेर बोले- चल झूठे...
कांग्रेस के ट्वीट पर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने किया रिएक्ट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं. अनुपम खेर अकसर समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय जनता के सामने रखते नजर आते हैं. हाल ही में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ट्विटर हैंडल द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर जमकर निशाना साधा गया था. कांग्रेस के छत्तीसगढ़ ट्विटर हैंडल द्वारा ट्वीट करते हुए यह लिखा गया था कि नरेंद्र मोदी (PM Modi)अब तक के सबसे कमजोर प्रधानमंत्री हैं. इस ट्वीट को लेकर काफी रिएक्शन आ रहे थे, और बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर का ट्वीट तो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.  


कांग्रेस (Congress) पार्टी के द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra) ट्वीट कर निशाना साधा गया, अब इस पर एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने रिएक्ट किया है. एक्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "चल... झूठे कहीं के! ये जोक तो फर्स्ट अप्रैल वाले दिन भी फिट नहीं बैठता." एक्टर के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

अनुपम खेर (Anupam Kher) फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पोस्ट से भी खूब सुर्खियों में रहते हैं. उनके वीडियो आते ही वायरल हो जाते हैं वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें, अनुपम खेर आखिरी बार फिल्म 'वन डे (One Day)' में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Isha Gupta) भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं. इससे पहले अनुपम खेर ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह पर आधारित किताब पर बनी फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर (The Accidental Prime Minister)' में भी मुख्य भूमिका अदा की थी.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com