बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. अपने विचारों को सोशल मीडिया पर बेबाकी से पेश करने वाले अनुपम खेर हर मुद्दे पर अपने विचार साझा करते हैं. कई बार अनुपम खेर के ट्वीट खूब वायरल भी होते हैं. ऐसा ही हाल उनके एक और ट्वीट को लेकर देखने को मिल रहा है. इस ट्वीट में अनुपम खेर ने एक शेर के जरिए कुछ लोगों पर निशाना साधने की कोशिश की है. अपने ट्वीट को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा कि मेरे देश के कुछ खास ज्ञानियों पर ये शेयर बहुत फिट बैठता है. अनुपम खेर का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं.
अक्षय कुमार की 'गुड न्यूज' का वीकेंड पर धमाल, कमा डाले इतने करोड़
मेरे देश के कुछ ‘ख़ास' ज्ञानियों पर ये शेर बहुत फ़िट बैठता है!!
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 29, 2019
“उम्र भर बस यूँही ग़लतियाँ करते रहे,
धूल चेहरे पर लगी थी,
और हम आइना साफ़ करते रहे।” !!:)
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने ट्वीट में लिखा, "मेरे देश के कुछ 'खास' ज्ञानियों पर ये शेर बहुत फ़िट बैठता है. "उम्र भर बस यूँही ग़लतियाँ करते रहे, धूल चेहरे पर लगी थी, और हम आइना साफ़ करते रहे." अनुपम खेर के इस ट्वीट ने लोगों का खूब ध्यान खींचा है. इसके अलावा अनुपम खेर ने अपने ट्वीट के जरिए भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान के ट्वीट पर भी रिएक्शन दिया है. दरअसल, इरफान पठान ने ट्वीट कर लिखा, "अल्पसंख्यक उसे कहा जाता है जो संख्या में कम होते हैं. हम भारतीय हैं, हम तो पूरी दुनिया में बहु-संख्यक हैं." इसपर रिएक्शन देते हुए अनुपम खेर ने लिखा, "जय हो."
सलमान खान की 'दबंग 3' का 10वें दिन भी तूफान जारी, कमाए इतने करोड़
जय हो!! ???????? @IrfanPathan https://t.co/jhmNBbLCcl
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 29, 2019
बता दें कि इससे पहले भी अनुपम खेर (Anupam Kher) अपने ट्वीट और बेबाक विचारों को लेकर खूब चर्चा में रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में अनुपम खेर 'होटल मुंबई' (Hotel Mumbai) और 'वन डे' (One Day) जैसी फिल्मों में नजर आए थे. अपनी फिल्म होटल मुंबई के लिए अनुपम खेर ने सिनेमाघर के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इससे पहले उन्होंने फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका अदा की थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं