विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2024

कंघी वाले ने अनुपम खेर को बेच दी कंघी, सोशल मीडिया यूजर बोले - ये है पक्का सेल्समैन गंजे को कंघी बेच दी

Anupam Kher Video: अनुपम खेर का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. एक फैन ने लिखा, राजू जी बेस्ट हैं. क्योंकि इन्होंने अनुपम जी को कंघी बेच दी.

कंघी वाले ने अनुपम खेर को बेच दी कंघी, सोशल मीडिया यूजर बोले - ये है पक्का सेल्समैन गंजे को कंघी बेच दी
Anupam Kher Video: अनुपम खेर ने शेयर किया कंघी बेचने वाले का वीडियो
नई दिल्ली:

Anupam Kher Bald and Beautiful Video Viral on Internet: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. वो केवल अपनी तस्वीरें शेयर नहीं करते बल्कि अपने आस-पास, मिलने-जुलने या रास्ते में टकरा जाने वाले लोगों के साथ हुई मजेदार बातचीत भी इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं. उनके ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल भी होते हैं. फिलहाल उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बर्थडे बॉय का वीडियो शेयर किया है. यह सड़क किनारे कंघी बेच कर अपना गुजारा चलाता है. अचानक मुंबई की एक रेड लाइट पर गाड़ी रुकी और अनुपम खेर की मुलाकात इनसे हुई. उन्होंने बातचीत शुरू की तो पता चला कि उनका नाम राजू है और आज यानी कि 15 फरवरी को उनका जन्मदिन है.

अनुपन खेर ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, राजू मुंबई की सड़कों पर कंघी बेचते हैं. मेरे पास कंघी खरीदने की वजह कभी नहीं होगी. लेकिन इनका जन्मदिन था और इन्हें ऐसा लगता है कि अगर मैं एक कंघी खरीद लेता हूं तो ये उनके लिए एक अच्छी शुरुआत होगी. मुझे यकीन है कि इन्होंने अपनी जिंदगी में कुछ अच्छे दिन भी देखे होंगे. इनकी स्माइल ऐसी थी कि देखकर किसी के भी चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाए. कभी भी अगर आपकी इनसे मुलाकात हो तो कंघी जरूर खरीदें चाहे जरूरत हो या ना हो. इनकी स्माइल और पॉजिटिव ऑरा आपका दिन बना देगा.

वायरल हुआ वीडियो

अनुपम खेर का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. एक फैन ने लिखा, राजू जी बेस्ट हैं. क्योंकि इन्होंने अनुपम जी को कंघी बेच दी. पुरानी बात सच हो गई...गंजे को कंघी बेच दी तो बेस्ट सेल्स पर्सन तो हुआ ही ना. एक ने लिखा, अरे अनुपम जी दिल खोल कर थोड़ा यहां भी खर्च कर देते. एक फोन ने लिखा, सही बात है सर हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए हमेशा कोशिश करनी चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com