अनुपम खेर (Anupam Kher) ने एक भारतीय लड़की का वीडियो शेयर किया है, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में यह लड़की अमेरिकी लोगों को गणेश वंदना (Ganesh Vandana) सुना रही है. इस लड़की का नाम मेशिका सहाय (Meshika Sahay) है. बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर को यह वीडियो इतना अच्छा लगा कि उन्होंने इसे अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर दिया. इस वीडियो पर लोगों को जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. वैसे भी इन दिनों अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और नियमित अंतराल पर ऐसे वीडियो शेयर करते रहते हैं.
इस टीवी एक्ट्रेस के रिसेप्शन में पहुंचे पीएम मोदी, कहलाती हैं रीवा की राजकुमारी- देखें Video
Encounters in NY: Was happy to meet #MeshikaSahay who recited #GaneshVandana so eloquently. A young Indian girl sharing our traditions in America. Felt good. And there are many such children who are our wonderful cultural ambassadors. Well done Meshika!!! Jai Ho!! 🇮🇳 pic.twitter.com/SBdp6ak5xA
— Anupam Kher (@AnupamPKher) 30 नवंबर 2019
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा: "मेशिका सहाय (Meshika Sahay) से मिलकर बहुत खुशी हुई, जिसने गणेश वंदना (Ganesh Vandana) को इतनी खुशी से सुनाया. अमेरिका में हमारी परंपराओं को साझा करती एक युवा भारतीय लड़की. अच्छा महसूस हुआ. और कई ऐसे बच्चे हैं जो हमारे अद्भुत सांस्कृति के राजदूत हैं. बहुत अच्छा हुआ मेशिका. जय हो." अनुपम खेर ने इस तरह मेशिका के वीडियो को पोस्ट कर ये बाते कहीं.
स्टेज पर हुई रानू मंडल से गाना गाने की मांग, तो इंटरनेट सेंसेशन बोलीं- OMG, मैं भूल गई...देखें Video
What have you heard about India? I asked my Italian American @uber driver Edward. His reply warmed my heart and made me so so happy. Thank you #Edward for your generosity and honest thoughts about my country - India. Jai Ho! Jai Hind!! 🇮🇳 #india #mycountry #wearethebest pic.twitter.com/2O6ujJGpOe
— Anupam Kher (@AnupamPKher) 21 नवंबर 2019
बता दें कि अनुपम खेर (Anupam Kher) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अपनी फोटो और वीडियो साझा करने के साथ ही अनुपम खेर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय भी पेश करते हैं. कई बार तो उनके ट्वीट जमकर वायरल भी होते है. हाल ही में अनुपम खेर फिल्म 'वन डे' में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी मुख्य भुमिका में नजर आई थीं. इससे पहले अनुपम खेर ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के जीवन पर बनी फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में भी मुख्य भूमिका अदा की थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं