बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म 'थप्पड़ (Thappad)' जल्द ही रिलीज होने वाली है. मंगलवार को फिल्म की स्पेशल स्क्रिनिंग हुई, इस दौरान फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी. वहीं, 'थप्पड़' की स्पेशल स्क्रिनिंग के दौरान फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने दिल्ली में हो रही हिंसा को लेकर भी मीडिया से बातचीत की. बता दें, नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर दिल्ली में पिछले 2 महीने से विरोध प्रदर्शन चल रहा है, लेकिन पिछले 2 दिनों से दिल्ली में काफी हिंसा हो रही है, जिसमें अब तक 20 लोगों की मौत हो गई है.
काजोल ने अजय देवगन को बताया कैसे ली जाती है सेल्फी, इंटरनेट पर Photo वायरल
वहीं, अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने दिल्ली के हालातों पर मीडिया से बातचीत के दौरान गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा, "दुनिया में हमारी आधी मुसीबतें तो तभी खत्म हो जाएंगी, अगर हमारे गृह मंत्री सॉरी बोल दें तो. कितनी परेशानियां खत्म हो जाएंगी." बता दें, डायरेक्टर अनुभव सिन्हा लगातार नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अपना विरोध जता रहे हैं.
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी के उत्तरपूर्वी इलाके (North East Delhi) में तनाव के दूसरे दिन हिंसा चांदबाग और भजनपुरा सहित कई क्षेत्रों में फैल गई. इस दौरान पथराव किया गया, दुकानों को आग लगाई गई. दंगाइयों ने गोकलपुरी में दो दमकल वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. भीड़ भड़काऊ नारे लगा रही थी और मौजपुर और अन्य स्थानों पर अपने रास्ते में आने वाले फल की गाड़ियों, रिक्शा और अन्य चीजों को आग लगा दी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं