विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2018

'संभवत:' और 'तुंग्रस' के नाम देश का पहला क्रिटिक्स चॉइस शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड्स, जीते कई पुरस्कार

फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड एंड मोशन कंटेंट ग्रुप ने मुंबई में 15 दिसंबर को एक भव्य समारोह में अपने पहले क्रिटिक्स चॉइस शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड्स के विजेताओं की घोषणा कर दी है.

'संभवत:' और 'तुंग्रस' के नाम देश का पहला क्रिटिक्स चॉइस शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड्स, जीते कई पुरस्कार
नई दिल्ली: फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड एंड मोशन कंटेंट ग्रुप ने मुंबई में 15 दिसंबर को एक भव्य समारोह में अपने पहले क्रिटिक्स चॉइस शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड्स के विजेताओं की घोषणा कर दी है. 'संभवत:' और 'तुंग्रस' ने ब्लैक कैट के साथ पुरस्कार समारोहों में बड़ी जीत हासिल की है. बेस्ट फिल्म-फिक्शन, बेस्ट फिल्म-नॉन फिक्शन, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक-फिक्शन, बेस्ट डायरेक्टर-नॉन फिक्शन, सर्वश्रेष्ठ लेखक, सर्वश्रेष्ठ एडिटर, सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफर और सर्वश्रेष्ठ स्कोर की दस श्रेणियों के बीच, पुरस्कार के लिए पांच सौ प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी जिनमें से आलोचकों द्वारा प्रत्येक श्रेणी के विजेताओं का चयन किया गया.

सोहेल खान के बेटे के बर्थडे पर पहुंचे सलमान खान, बॉलीवुड सेलेब्स ने यूं पार्टी किया एन्जॉय- देखें Pics

देखें ट्रेलर-


विजेताओं में सर्वश्रेष्ठ फिल्म-फिक्शन के लिए 'संभवत:', बेस्ट फिल्म - नॉन फिक्शन के लिए 'तुंग्रस', 'संभवत:' के लिए विकास पाटिल को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, एमएए के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में कानी कुसृति, गौरव मदन ने 'संभावताह' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक-फिक्शन जबकि ऋषि चंदना ने 'तुंग्रस' के लिए बेस्ट डायरेक्टर-नॉन फिक्शन का खिताब अपने नाम कर लिया है. गौरव मदन ने फिर से 'संभवत:' के लिए सर्वश्रेष्ठ लेखक के रूप में जीत हासिल कर ली है जबकि 'तुंग्रस' में बेस्ट एडिटर के लिए नेहा मेहरा को पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. ब्लैक कैट ने शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट सिनेमेटोग्राफर और बेस्ट स्कोर का खिताब अपने नाम कर लिया है.

देखें ट्रेलर-


इस पुरस्कार समारोह में मनोरंजन इंडस्ट्री से कई प्रतिभाशाली नामों ने अपनी उपस्थिति से चार चांद लगा दिए थे. पंकज त्रिपाठी, श्रीराम राघवन, कुणाल कपूर, गुलशन देविह, श्रिया पिलगांवकर, सोहम शाह, मनीष शर्मा, नवीन कस्तूरिया, अमोल गुप्ते, दीपा, भाटिया, शिबानी, तनुजा चंद्र, मनोज बाजपेयी, शरत कटारिया सहित कई बड़े नाम शरीक हुए थे.

आमिर खान ने पंकज त्रिपाठी से पूछा ऐसा सवाल कि हो गई बहस, Video इंटरनेट पर खूब हो रहा वायरल

देश भर में लघु कहानी के आविष्कार और रचनात्मकता को पहचानने और उनकी सराहना करने के लक्ष्य के साथ, क्रिटिक्स चॉइस शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड्स भारत के सबसे विश्वसनीय आलोचकों सहित, फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड एंड मोशन कंटेंट ग्रुप, डब्ल्यूपीपी के वैश्विक कंटेंट निवेश और अधिकार प्रबंधन कंपनी का पहला सहयोगी प्रयास है.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com