टीवी से बॉलीवुड तक पहुंचने वाली अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने डांस से भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. अकसर अंकिता लोखंडे के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी होते हैं. उनके एक और वीडियो को लेकर भी ऐसा ही हाल देखने को मिल रहा है. दरअसल, अंकिता लोखंडे ने हाल ही में अपना एक पुराना डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह 'हिचकी' सॉन्ग पर जबरदस्त अंदाज में थिरकती हुई दिखाई दे रही हैं.
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का यह वीडियो झलक दिख ला जा के मंच से जुड़ा हुआ है. इस वीडियो में वह वरमाला लेकर नीचे उतरती हैं, लेकिन जैसे ही वह लड़के के गले में वरमाला डालने वाली ही होती हैं कि उन्हें हिचकी आ जाती है. इसके बाद वह अपने पार्टनर के साथ जबरदस्त अंदाज में 'हिचकी' सॉन्ग पर धमाकेदार अंदाज में डांस करती हैं. उनके इस वीडियो को अब तक तीन लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "मेरी जिंदगी का प्यार. मैं जिंदगी की आखिरी सांस तक अपनी ही धुन पर परफॉर्म करने वाली हूं. मुझे इससे बहुत प्यार है."
अंकिता लोखंडे के इस वीडियो को लेकर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने शो 'पवित्र रिश्ता' से टेलीविजन में डेब्यू किया था. इस शो में अंकिता और सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे. पवित्रा रिश्ता के अलावा अंकिता एक थी नायका और शक्ति-अस्तित्व के एहसास की जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी हैं. पिछले साल, अंकिता लोखंडे ने कंगना रनौत की पीरियड-ड्रामा फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं