अनिल कपूर (Anil Kapoor) बॉलीवुड के एक ऐसे स्टार हैं जो अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. अनिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे अपनी लेटेस्ट पोस्ट के जरिए आए दिनों अपने फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बना लेते हैं. पिछले दिनों उनका जिम फिट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था. वहीं अब उन्होंने विदेश से एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में वे स्नो फॉल में वॉक करते नजर आ रहे हैं.
विदेश में हैं अनिल कपूर
अनिल कपूर (Anil Kapoor Video) ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में अनिल कपूर विदेश में नजर आ रहे हैं और गिरती बर्फ का मजा ले रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही वे लिखते हैं- 'बर्फ में एकदम परफेक्ट वॉक, जर्मनी में आखिरी दिन! मेरे इलाज के आखिरी दिन के लिए डॉ मुलर को देखने के रास्ते में! तो उसके जादुई जादुई स्पर्श के लिए उनका आभारी हूं.' अनिल कपूर के इस वीडियो पर फैंस के साथ ही नीतू कपूर और पत्नी सुनीता कपूर ने कमेंट कर वीडियो की तारीफ की.
बड़े प्रोजेक्ट कर काम कर रहे हैं अनिल कपूर
एक्टर से वर्कफ्रंट ही बात करें तो अनिल कपूर (Anil Kapoor) को आखिरी बार अनुराग कश्यप थ्रिलर फिल्म 'एके वर्सेज एके' में देखा गया था. इसके अलावा वे 'एनिमल' 'जुग जुग जियो' और में भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ नीतू कपूर नजर आएंगी. बता दें कि इस फिल्म के कई सीन्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं