विज्ञापन

अनिल कपूर ने इस फिल्म के लिए मुंडवा लिए थे छाती के बाल, 16 साल के लड़के का था किरदार

अनिल कपूर के बारे में आपने कई ट्रीविया सुने होंगे लेकिन हम जो आपको बता रहे हैं वो खुद उनके भाई बोनी कपूर ने शेयर किया.

अनिल कपूर ने इस फिल्म के लिए मुंडवा लिए थे छाती के बाल, 16 साल के लड़के का था किरदार
पहली फिल्म के बाद कुछ दिन तक नहाए नहीं थे अनिल कपूर
नई दिल्ली:

अनिल कपूर जिन्होंने कभी ना रिलीज हुई फिल्म 'तू पायल मैं गीत' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की उन्होंने शूटिंग के बाद नहाना बंद कर दिया था. जी हां फिल्म का काम पूरा होने के कई दिनों तक अनिल कपूर नहाए नहीं थे. अनिल को डर था कि कहीं उनका मेकअप ना धुल जाए. अनिल के भाई फिल्म मेकर बोनी कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में यह किस्सा शेयर किया. 1970 की फिल्म में अनिल ने शशि कपूर के बचपन का किरदार निभाया था. एबीपी के साथ एक इंटरव्यू के दौरान बोनी ने शेयर किया, "अनिल हमेशा एक एक्टर बनना चाहते थे, जब वह स्कूल में थे तो उन्होंने शशि कपूर के बचपन का एक किरदार निभाया था. वह उस समय इतने इमोशनल थे कि वो दो-तीन दिनों तक नहाए नहीं थे."

बोनी कपूर ने कहा, "वह नहीं चाहते थे कि उनका मेकअप उतर जाए ताकि सभी को पता चले कि वह एक्टर बन गए हैं." फिल्म मेकर ने फिर कहा कि अनिल को अपने करियर के शुरुआती दिनों में काफी स्ट्रगल करना पड़ा. उन्होंने कहा, "उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया. 'एक बार कहो' में उन्होंने एक करिदार किया था. इसमें उन्होंने दूसरे हीरो के सपोर्टिंग एक्टर का रोल करना था. उन्होंने तेलुगु और कन्नड़ में फिल्में कीं. उन्होंने मणिरत्नम की पहली फिल्म में काम किया. वे बहुत मेहनती हैं. रमेश सिप्पी की एक फिल्म के दौरान अनिल ने 16 साल के लड़के के लुक के लिए अपनी पूरी छाती के बाल मुंडवा लिए थे. अपनी लंबाई बढ़ाने के लिए वे पुल-अप करते थे."

अनिल कपूर ने 1979 में हमारे तुम्हारे से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया. वे लगभग 45 साल से इंडस्ट्री में हैं और उन्हें आखिरी बार दिव्या खोसला कुमार और हर्षवर्धन राणे के साथ सावी में देखा गया था. इसके अलावा, वे ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर में भी नजर आए थे. अनिल कपूर की अगली फिल्म सूबेदार है जो प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली एक क्राइम-थ्रिलर है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: