
सलमान खान, अनिल कपूर और निर्माता रमेश तौरानी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रेस 3 फिल्म में अनिल कपूर भी शामिल
सलमान ने ट्वीट कर किया वेलकम
अगले साल ईद पर होगी रिलीज
पढ़ें: ऐश्वर्या की 'फन्ने खां' का LOGO रिलीज, ईद पर सलमान की 'रेस 3' को टक्कर देने को तैयार
रेस और रेस 2 की पिछली किस्त में अनिल कपूर को एक नम्र हृदय वाले पुलिस की भूमिका में देखा गया था जिसे फ़िल्म की कहानी के अनुसार अपराधों को सुलझाने के लिए भेजा गया था. अनिल कपूर को एकबार फिर रेस की फ्रेंचाइज़ी में देखना दिलचस्प होगा, जहां इस बार अभिनेता सुपरस्टार सलमान खान के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए नज़र आएंगे. सुपरस्टार सलमान खान ने पोस्ट करते हुए लिखा कि इनके आने से रेस 3 का कास्ट और हो गया झक्कास.
पढ़ें: जानें 'रेस 3' के लिए कितना वजन घटाएंगे सलमान खान ?
अभिनेता सलमान खान के साथ, निर्माता रमेश तौरानी ने भी एक तस्वीर साझा करते हुए कहा कि पिक्चर अगर रेस हो, तो ये कैसे ना हो अनिल कपूर. वो फिर से रेस में वापस आ रहे हैं. फ्रैंचाइजी की अगली किस्त के निर्देशक रेमो डिसूजा ने रमेश के ट्वीट को फिर से ट्वीट करते हुए कहा कि रेस पर वापस आ रहे हैं. इससे पहले सलमान खान ने अनिल कपूर के साथ बीवी नंबर 1, नो एंट्री, युवराज, सलाम ए-इश्क़ जैसी फिल्मों में एक साथ अभिनय किया है.
VIDEO: बिग बॉस सीजन-11 में सलमान खान ने लगाए ठुमके
सलमान, जैकलिन फर्नांडीज और अब अनिल कपूर के अलावा, फिल्म में बॉबी देओल, साकिब सलीम और डेज़ी शाह भी शामिल हैं. रेस 3 निर्देशक रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित है और एसकेएफ फिल्म्स और टिप्स द्वारा निर्मित यह फ़िल्म 2018 की ईद में रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं