
अनिल कपूर को लेकर फैन्स ने कही ये बात
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की उम्र और उनकी फिटनेस अकसर सुर्खियों में रहती है. उनकी फिटनेस को लेकर फैन्स कई तरह की बातें करते हैं और अपनी तरफ से कई तर्क भी पेश करते हैं. अनिल कपूर हाल ही में अरबाज खान के टॉक शो 'पिंच' में नजर आए थे जहां उनसे कई मजेदार बातें की गईं. लेकिन उस समय अनिल कपूर खुद हैरान रह गए जब अरबाज खान ने एक वीडियो उन्हें दिखाया जिसमें फैन्स से अनिल कपूर की उम्र का राज पूछा गया था. कई फैन्स ने कहा कि वह प्लास्टिक सर्जन के साथ रहते हैं तो कोई ने कहा कि वह सांप का खून पीते हैं. वहीं कुछ फैन्स बोले कि वह जवान पैदा हुए थे. इस पर अनिल कपूर का भी बहुत ही मजेदार रिएक्शन देखने को मिला.
यह भी पढ़ें
15 साल में एकदम बदल गया 'उतरन' की 'इच्छा' का लुक, टीना दत्ता का ट्रांसफॉर्मेशन देख हर कोई है हैरान
'जैसी करनी वैसी भरनी' में छोटे गोविंदा बना यह बच्चा बना बॉलीवुड का पॉपुलर एक्टर, हीरो से ज्यादा विलेन के रोल में आया पसंद, पहचाना क्या?
शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर करेंगी दूसरी शादी, मंगेत्तर संग फोटो शेयर करके लिखा- 'भाग्य ने हमारे दिलों को...'
इस वीडियो को देख पहले तो अनिल कपूर ने कहा कि मुझे लगता है कि यह आपके ही लोग हैं. इस पर अरबाज खान ने कहा कि यह एकदम जेनुइन है. इस पर अनिल कपूर ने कहा, 'मुझे जिंदगी में काफी कुछ मिला है, और मैं कैसा दिखता हूं, इससे इसमें बहुत ही मदद मिलती है. हर कोई अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव से गुजरता है लेकिन मैं खुशकिस्मत रहा हूं. दिन में 24 घंटे होते हैं, अगर आप दिन में एक घंटे के लिए भी अपने केयर नहीं कर सकते तो फिर इसके क्या मायने रह जाते हैं.'
यही नहीं, अनिल कपूर से अरबाज खान ने उनकी फैमिली मेंबर्स के कई कमेंट्स दिखाए और उन पर उनकी राय भी मांगी. इस तरह यह वीडियो बहुत ही कमाल का है. अनिल कपूर 'जुग जुग जियो' फिल्म में नजर आएंगी. हाल ही में उन्होंने छोटी बेटी रिया कपूर की की शादी की है.