
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी अपने दिलदार स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने एक सराहनीय कदम उठाते हुए एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर को 75 लाख रुपये का डोनेशन दिया. अनिल कपूर और जीजेईपीसी द्वारा यह डोनेशन मुंबई के बांद्रा स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुए एक भव्य समारोह के दौरान दिया गया. इस मौके पर कई नामी हस्तियां मौजूद थीं.
अनिल कपूर ने हमेशा अपने काम के जरिए समाज को प्रेरित किया है और यह पहल भी उसी का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना और स्वास्थ्य सेवाओं को समर्थन देना उनकी सामाजिक जिम्मेदारी है. इस डोनेशन के जरिए गरीब और वंचित लोगों तक मुफ्त इलाज, दवाइयां, व्हीलचेयर, चश्मे और हेल्थ चेकअप जैसी सुविधाएं पहुंचाई जाएंगी.
उल्लेखनीय है कि यह संस्था देशभर में बड़े पैमाने पर मुफ्त मेडिकल कैंप आयोजित करती है, जिससे अब तक लाखों लोग लाभान्वित हो चुके हैं. यहां फ्री स्वास्थ्य जांच, एचआईवी/एड्स जागरूकता, टीबी उपचार और कैंसर जांच जैसी सेवाएं दी जाती हैं. खास बात यह है कि ये मेडिकल कैंप देश के दूर-दराज इलाकों तक पहुंचते हैं, जहां आमतौर पर स्वास्थ्य सुविधाएं कम होती हैं. आरके एचआइवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस मिशन में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं ताकि देश को टीबी मुक्त बनाया जा सके.

अनिल कपूर का यह कदम एक मजबूत संदेश देता है कि फिल्मी सितारे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में पीछे नहीं रहते. यह डोनेशन न केवल जरूरतमंदों की मदद करेगा, बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करेगा कि वे भी अपनी क्षमता के अनुसार सामाजिक कार्यों में योगदान दें. अनिल कपूर की यह पहल दर्शाती है कि असली हीरो वही है, जो पर्दे के बाहर भी लोगों की जिंदगी में रोशनी लेकर आए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं