बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक अनिल कपूर आज अपना 66वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर की लाइफ में कई उतार चढाव आए. लेकिन आज भी फैंस के बीच उनका जलवा कायम है. लखन के नाम से मशहूर अनिल कपूर का फिल्मी करियर जितना रोमांचक है उतनी ही एक्टर की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. एक्टर अपनी लव स्टोरी फैंस के सामने जाहिर कर चुके हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि वह अपनी शादी की डेट को दो बार टाल चुके हैं, जिसका कारण और कोई नहीं बल्कि उनके इंडस्ट्री के दोस्त थे.
अनिल कपूर ने ऐसे रखा शादी का प्रपोजल
एक्टर अनिल कपूर को वाइफ सुनीता कपूर से पहली नजर में प्यार हो गया था. लेकिन इस लव स्टोरी में कई परेशानियां आईं. खबरों की मानें तो अनिल कपूर के बुरे दिनों में वाइफ सुनीता ने बेहद साथ दिया. एक दिन ऐसा भी था जब एक्टर के पास डेट पर जाने के पैसे नहीं थे. लेकिन सुनीता ने अपनी तरफ से पहल की, जिसके कारण उनके अंदर कामयाब होने का जज्बा आ गया, वहीं धीरे-धीरे उन्हें फिल्मे भी मिलना शुरू हुई, जिसके साल 1984 में आई फिल्म 'मशाल' उनकी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई और उस वक्त उन्होंने सुनीता के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया. हालांकि सुनीता ने थोड़ा वक्त मांगा. लेकिन बाद में उन्होंने हां कर दिया.
इंडस्ट्री के कारण टाल रहे थे शादी
आमतौर पर बॉलीवुड में कहा जाता है कि एक एक्टर की असली करियर की पहचान उनकी दूसरी फिल्म से शुरू होती है. इसी का असर अनिल कपूर की लाइफ में भी देखने को मिला. जब सुनीता के हां मिलते ही एक्टर ने शादी की डेट पक्की कर ली. लेकिन उनके इंडस्ट्री के दोस्तों का कहना था कि अगर उन्होंने अभी शादी की तो उनका करियर खत्म हो जाएगा. इसी कारण अनिल ने अपनी शादी को टाला. हालांकि अनिल कपूर के भाई बोनी ने बताया कि वह लगातार परिवार और दोस्तों को शादी का उनपर कोई असर न पड़ने की बात समझाते थे. हालांकि उन्होंने दूसरी बार जब शादी की बात टालने की कोशिश की तो सुनीता भी असुरक्षित महसूस करने लगीं और उन्होंने कहा कि आगे ऐसा नहीं चलेगा. वहीं सुनीता के इस कदम से 19 मई, 1984 को अनिल ने वाइफ सुनीता से शादी कर ली, जिसमें केवल 10 लोग शामिल हुए थे.
बता दें, अनिल कपूर और सुनीता कपूर की शादी को 38 साल हो चुके हैं और आज भी ये कपल फैंस का दिल जीतता है. वहीं उनके 3 बच्चे हैं. एक्ट्रेस सोनम कपूर, हर्षवर्धन कपूर और फैशन डिजाइन रिया कपूर.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं