विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2023

Video: ड्रीम गर्ल-2 की प्रमोशन में नहीं मिली लाइम लाइट, नाराज अनन्या पापा से बोलीं बालाजी को फोन लगाओ!

आयुष्मान खुराना के क्रॉस-ड्रेस्ड किरदार पूजा ने शाहरुख खान 'पठान' से लेकर हाल ही में रॉकी बने रणवीर सिंह तक बात की...लेकिन लेटेस्ट में प्रोमो में...

Video: ड्रीम गर्ल-2 की प्रमोशन में नहीं मिली लाइम लाइट, नाराज अनन्या पापा से बोलीं बालाजी को फोन लगाओ!
अनन्या पांडे
नई दिल्ली:

राज शांडिल्य की कॉमेडी फिल्म ड्रीम गर्ल-2 '25 अगस्त' को थिएटर्स में आ रही है. इससे पहले फिल्म मेकर्स ने इसके प्रमोशन के लिए जिस तरह फिल्मों का इस्तेमाल किया है वो तारीफ के काबिल है. आयुष्मान खुराना के क्रॉस-ड्रेस्ड किरदार पूजा ने शाहरुख खान 'पठान' से लेकर हाल ही में रॉकी बने रणवीर सिंह तक बात की...लेकिन लेटेस्ट में प्रोमो में थोड़ी बहुत जगह अनन्या को भी दे दी गई. जगह क्या वो तो फिल्म में कम भाव मिलने की वजह से परेशान होती दिख रही हैं. अरे...अरे सीरीयसली नहीं ये सब मजाक में हो रहा है. वीडियो में अनन्या के साथ उनके पापा चंकी पांडे भी हैं. वीडियो में अनन्या पापा चंकी पांडे से शिकायत करती नजर आ रही हैं कि फिल्म के प्रमोशन में आयुष्मान का पूजा वाला रोल ज्यादा लाइमलाइट ले रहा है. अनन्या पापा चंकी से बालाजी से बात करने को कहती हैं.

चंकी कॉल लगाते हैं लेकिन ये कॉल बालाजी को नहीं बल्कि पूजा जी को जाता है. पूजा के कॉल उठाते ही दोनों की फ्लर्टिंग चालू होती है एक बार फिर फिल्म की रिलीज डेट याद दिलाई जाती है. इस वीडियो का टाइटल है...पूजा का फंकी आशिक. इस वीडियो को शेयर करते हुए अनन्या ने लिखा,''पापा?? सच में?? मुझे लगा कि आप बालाजी से बात कर रहे हैं!”

क्या है ड्रीम गर्ल 2 ?

ड्रीम गर्ल 2 राज शांडिल्य की 2019 की ब्लॉकबस्टर कॉमेडी का सीक्वल है. इसमें आयुष्मान ने मथुरा के एक लड़के का रोल निभाया था...जो एक प्रोफेशनल लेट नाइट कॉलर के तौर पर काम करता है. वह पूजा बनकर अकेले लोगों से फोन पर बात करता है. हालांकि, ड्रीम गर्ल 2 में वह पूजा के रूप में एक क्रॉस-ड्रेस्ड अवतार में भी दिखाई देंगे. हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक खास इंटरव्यू में आयुष्मान ने कहा, “इस बार, हम ड्रीम गर्ल के साथ अगले लेवल पर जा रहे हैं. यह सिर्फ आवाज नहीं है...यह दिखती भी है, जैसा कि आप टीजर में देख सकते हैं. यह असल में ड्रीम गर्ल 2 का 2.0 वर्जन होगा और मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com