विज्ञापन

12 साल छोटे एक्टर से टूटी 13 साल की शादी, फिर नहीं हुआ कभी प्यार... 42 साल में इतनी बदल गई सनी देओल की हीरोइन अमृता सिंह

आज हम बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस का वीडियो आपको दिखाते हैं, जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से बड़े पर्दे पर धमाल मचा दिया और इनकी खूबसूरती के कायल तो छोटे नवाब भी हो गए थे.

12 साल छोटे एक्टर से टूटी 13 साल की शादी, फिर नहीं हुआ कभी प्यार... 42 साल में इतनी बदल गई सनी देओल की हीरोइन अमृता सिंह
42 साल में इतनी बदल गई सनी देओल की हीरोइन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से ऐसा कमाल किया कि दर्शकों को दीवाना बना दिया और कुछ समय तक बड़े पर्दे पर राज करने के बाद यह चुपके से इंडस्ट्री को छोड़कर निकल गईं. आज जिस अभिनेत्री का वीडियो हम आपको दिखा रहे हैं, 42 साल पहले वह सनी देओल के साथ फिल्म में नजर आई थीं और उस फिल्म ने दर्शकों को इतना बेताब किया कि आज भी इस फिल्म के गाने और उनकी लव स्टोरी को पसंद किया जाता है.

इतना बदल गईं बेताब की एक्ट्रेस

इंस्टाग्राम पर instantbollywood नाम से बने पेज पर बॉलीवुड की दिलकश अदाकारा रहीं अमृता सिंह का एक एयरपोर्ट वीडियो शेयर किया गया हैं, जिसमें वह ओवर साइज रेड कलर का कुर्ता पहनी नजर आ रही हैं. आंखों में सनग्लासेस लगाए हुए हैं और अपना मुंह छुपाती हुई वह नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उन्हें पहचान पाना भी काफी मुश्किल हो रहा हैं, हालांकि 80-90 के दौर में एक समय ऐसा था जब अमृता सिंह के साथ हर एक्टर काम करना चाहता था.

शाहरुख की बचपन की दोस्त हैं अमृता

1983 में फिल्म बेताब से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अमृता सिंह का खास ताल्लुक शाहरुख खान से रहा हैं. दरअसल, अमृता सिंह की मां रुखसाना और शाहरुख की मां लतीफ फातिमा खान दोनों कांग्रेस से जुड़ी हुई थीं और जिस स्कूल में शाहरुख की बहन शहनाज पढ़ती थीं, अमृता भी उसी स्कूल में पढ़ती थीं. ऐसे में शाहरुख और अमृता बचपन से ही दोस्त रहे थे.

अमृता सिंह के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने बेताब, सनी, चमेली की शादी, खुदगर्ज जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. उनकी जोड़ी अमिताभ बच्चन, सनी देओल, संजय दत्त, राज बब्बर, विनोद खन्ना, अनिल कपूर जैसे स्टार्स के साथ खूब जमती थीं, लेकिन उन्होंने अपने से 12 साल छोटे सैफ अली खान के साथ शादी की थी. हालांकि, उनकी शादी भी लंबे समय तक नहीं चल पाई और शादी के 13 साल बाद दोनों अलग हो गए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com