
NAWABZAADE फिल्म का गाना 'अम्मा देख..' रिलीज
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अम्मा देख.. गाने का धमाल
आते ही यूट्यूब पर हिट
फिल्म 'नवाबजादे' का सॉन्ग
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर ने पोस्ट किया डरावना वीडियो, बोला- मैं वापस आ गया...
चारों की चौकड़ी 'नवाबजादे' के 'अम्मा देख...' गाने में धमाल मचाते हुए दिख रहे हैं. सबसे मजेदार बात यह है कि इस गाने में रैपिंग भी है. गाने को गुरिंदर सेगल उर्फ सरदारजी और सुकृति काकर ने गाया है. सरदारजी ने ही इस सॉन्ग का म्यूजिक दिया है, जबकि गाने में रैपिंग मशहूर रैप स्टार इक्का का है.
फिल्म में राघव जुयाल, पुनित पाठक, धर्मेश येलांडे के अलावा ईशा रिखी लीड रोल होंगे और जबकि वरुण धवन और श्रद्धा कपूर भी दिखेंगे. फिल्म के प्रोड्यूसर रेमो डिसूजा हैं और इस फिल्म को रेमो डिसूजा इंटरटेनमेंट के बैनरतले बनाई गई है.
देखें वीडियो-
बादशाह के गाने पर थिरकीं एक्ट्रेस, कोरियोग्राफर संग यूं लगाई डांस फ्लोर पर आग
'नवाबजादे' फिल्म के डायरेक्टर जयेश प्रधान हैं. बता दें कि इस फिल्म में एक और गाना 'तेरे नाल नचना...' काफी सुपरहिट हुआ है. मशहूर रैपर बादशाह ने इस गाने में अपनी आवाज भी दी है. इस गाने को यूट्यूब पर काफी ज्यादा हिट मिल चुके हैं. लगभग 45 मिलियन से ज्यादा व्यू के साथ यह ट्रेंड में भी रहा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं