विज्ञापन

इन्हें देख थर-थर कांपते थे अमिताभ बच्चन, जिनकी सलाह पर बने एंग्री यंग मैन

Amitabh Bachchan used to tremble seeing mother: बॉलीवुड में एंग्री यंग मैन का टाइटल हासिल कर चुके अमिताभ बच्चन में एंग्री मैन की क्वालिटी उनकी मां से आई हैं. यह हम यूं ही नहीं कह रहे बल्कि उन्होंने खुद एक प्रोग्राम के दौरान इस बारे में बताया था.

इन्हें देख थर-थर कांपते थे अमिताभ बच्चन, जिनकी सलाह पर बने एंग्री यंग मैन
Amitabh Bachchan used to tremble Seeing Mother:मां की सलाह पर अमिताभ बच्चन बने एंग्री यंग मैन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पिता श्री हरिवंश राय बच्चन को तो हर कोई जानता हैं, जो फेमस हिंदी कवि और लेखक थे. लेकिन उनकी मां तेजी बच्चन को कम लोग जानते और पहचानते हैं. लेकिन खुद अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के दौरान अपनी मां के बारे में बताया था और कहा कि वह बहुत ही तेजस्वी महिला थीं, उनके तेवर देखने लायक थे. शायद उनके इसी नेचर ने अमिताभ बच्चन को एंग्री यंग मैन बनाया.

अमिताभ बच्चन का थ्रोबैक वीडियो

इंस्टाग्राम पेज पर कौन बनेगा करोड़पति का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन अपनी लाइफ से जुड़ा हुआ एक किस्सा आमिर खान के साथ शेयर कर रहे हैं और बता रहे हैं कि उनकी मां के तेवर देखने लायक थे. बचपन में जब वह इलाहाबाद में रहते थे और अपने दोस्तों के साथ खेलने जाते थे. तो एक बार उनके दोस्तों ने उनकी पिटाई कर दी, रोते हुए जब अमिताभ बच्चन घर आए तो उन्होंने अपनी मां को यह पूरा किस्सा बताया. इस पर मां ने उन्हें कहा अपने आंसू पूछो और जाकर उन लड़कों से लड़ कर आओ. इसके बाद अमिताभ बच्चन गए और उन लड़कों को अच्छा सबक सिखाया. इस पर आमिर खान कहते हैं कि शायद एंग्री यंग मैन बनने के जीन्स आपकी मां से ही आप में आए हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अमिताभ बच्चन का वीडियो

कौन बनेगा करोड़पति में अपनी लाइफ का किस्सा शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा हैं और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं. यूजर्स भी इस पर ढेर सारे कॉमेंट्स कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा कि उनकी मां सिख थीं, तो तेवर तो होगा ही. एक अन्य यूजर ने लिखा कि अपनी मां के सारे गुण बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन में आए हैं. बता दें कि अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन एक सोशल वर्कर और कवित्री थीं. तेजी बच्चन हरिवंश राय बच्चन की दूसरी पत्नी थीं, जिनका जन्म 12 अगस्त 1914 को फैजाबाद, पाकिस्तान में हुआ था. 1941 में उनकी शादी हरिवंश राय बच्चन से हुई. 21 दिसंबर 2007 को अमिताभ बच्चन की मां का निधन हो गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com