
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी इन दिनों पूरे देश की तरह घर में बंद हैं. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर लगातार अपने फैन्स के साथ संपर्क भी बनाए हुए हैं. उनके ट्वीट खूब वायरल होते हैं, और कई बार वह ट्रोल्स के निशाने पर भी आ जाते हैं. देश में कोरोना वायरस को लेकर संपूर्ण लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) का आज नौवां दिन है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का एक ट्वीट खूब पढ़ा जा रहा है जिसमें उन्होंने बहुत ही दिलचस्प बात कही है.
T 3489 -
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 2, 2020
उनका काम है बोलना , हमारा करना । वो कर सकते तो समय ना होता बोलने का । बोलते इस लिए हैं , क्यूँकि कुछ ना करने से उन्हें समय मिलता है बोलने का । ये स्वभाव बुरा नहीं है ; मैं तो उसकी प्रशंसा करता हूँ । यदि वे बोलते ना , तो हमें कैसे पता चलता की हम कुछ कर रहे हैं । pic.twitter.com/asmynACGdi
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ट्वीट किया है, 'उनका काम है बोलना , हमारा करना. वो कर सकते तो समय ना होता बोलने का. बोलते इसलिए हैं , क्यूँकि कुछ ना करने से उन्हें समय मिलता है बोलने का. ये स्वभाव बुरा नहीं है; मैं तो उसकी प्रशंसा करता हूं. यदि वे बोलते ना , तो हमें कैसे पता चलता की हम कुछ कर रहे हैं मुस्कुराती आंखों के साथ मुस्कुराता चेहरा.'
T 3488 - Know this , whenever the pride & self respect of our Nation is challenged ; then let our voice of strength be in decibels loud ; from the Himalayas to the Oceans below in such force, that there be cracks in the skies above !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 1, 2020
FIGHT INDIA FIGHT !
Words from Babu ji pic.twitter.com/jt4ZtRvszl
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Updates) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस (COVID-19) से अब तक 41 लोगों की मौत (Coronavirus Deaths) हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 1834 पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 437 नए मामले सामने आए हैं, वहीं एक अच्छी खबर यह है कि इसके संक्रमण से 144 लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार रात को ये आंकड़े जारी किए गए हैं. बता दें कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउऩ जारी है. 21 दिनों का लॉकडाउन 14 अप्रैल तक जारी रहेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं