विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2020

अमिताभ बच्चन का ट्वीट हुआ वायरल, बोले- उनका काम है बोलाना, हमारा करना...

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी इन दिनों पूरे देश की तरह घर में बंद हैं. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर लगातार अपने फैन्स के साथ संपर्क भी बनाए हुए हैं. उनके ट्वीट खूब वायरल होते हैं.

अमिताभ बच्चन का ट्वीट हुआ वायरल, बोले- उनका काम है बोलाना, हमारा करना...
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का ट्वीट हुआ वायरल
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी इन दिनों पूरे देश की तरह घर में बंद हैं. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर लगातार अपने फैन्स के साथ संपर्क भी बनाए हुए हैं. उनके ट्वीट खूब वायरल होते हैं, और कई बार वह ट्रोल्स के निशाने पर भी आ जाते हैं. देश में कोरोना वायरस को लेकर संपूर्ण लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) का आज नौवां दिन है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का एक ट्वीट खूब पढ़ा जा रहा है जिसमें उन्होंने बहुत ही दिलचस्प बात कही है. 

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ट्वीट किया है, 'उनका काम है बोलना , हमारा करना. वो कर सकते तो समय ना होता बोलने का. बोलते इसलिए हैं , क्यूँकि कुछ ना करने से उन्हें समय मिलता है बोलने का. ये स्वभाव बुरा नहीं है; मैं तो उसकी प्रशंसा करता हूं. यदि वे बोलते ना , तो हमें कैसे पता चलता की हम कुछ कर रहे हैं  मुस्कुराती आंखों के साथ मुस्कुराता चेहरा.'

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Updates) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस (COVID-19) से अब तक 41 लोगों की मौत (Coronavirus Deaths) हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 1834 पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 437 नए मामले सामने आए हैं, वहीं एक अच्छी खबर यह है कि इसके संक्रमण से 144 लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार रात को ये आंकड़े जारी किए गए हैं. बता दें कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउऩ जारी है. 21 दिनों का लॉकडाउन 14 अप्रैल तक जारी रहेगा.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
मन्नत में आए बप्पा, गणेश चतुर्थी पर शाहरुख खान ने शेयर की स्पेशल फोटो
अमिताभ बच्चन का ट्वीट हुआ वायरल, बोले- उनका काम है बोलाना, हमारा करना...
अर्जुन कपूर की इस फ्लॉप फिल्म को किसी ओटीटी प्लैटफॉर्म ने नहीं खरीदा तो YouTube पर हुई रिलीज, इंटरनेट यूजर्स बोले- गजब बेइज्जती
Next Article
अर्जुन कपूर की इस फ्लॉप फिल्म को किसी ओटीटी प्लैटफॉर्म ने नहीं खरीदा तो YouTube पर हुई रिलीज, इंटरनेट यूजर्स बोले- गजब बेइज्जती
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com