अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हमेशा से अपनी शानदार फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं. इसके साथ ही बिग बी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. अमिताभ बच्चन ट्वीट के जरिए सामयिक मसलों पर अपनी राय बखूबी रखते हैं, साथ ही कई बार इंस्पिरेशनल कोट्स भी शेयर करते हैं. बिग बी और बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ट्विटर पर नोंक झोंक काफी सुर्खियों में थी. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जल्द ही शूजित सरकार (Shoojit Sircar) की अगली फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ नजर आएंगे. हाल ही में बिग बी ने ट्वीट शेयर किया, जिसमें उन्होंने इंसान के बोलने और चुप रहने की कीमत चुकाने की बात कही है.
बॉलीवुड एक्टर ने बंगाल हिंसा पर किया ट्वीट, बोले- बंगाल, गुजरात नहीं है...
T 3165 -" कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 15, 2019
बोलने की भी और चुप रहने की भी " ~ ef
~ anon
social media की पहचानी है ; जानी मानी कहानी है
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ट्वीट में लिखा "कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है, बोलने की भी और चुप रहने की भी" उन्होंने अपने ट्वीट के आखिर में लिखा है कि "social media की पहचानी है; जानी मानी कहानी है." इस ट्वीट में उन्होंने बताया है कि इंसान को कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है बोलने की भी और चुप रहने की भी. अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं आईं. विचारों के अलावा अमिताभ बच्चन अपनी आने वाली फिल्मों की जानकारी भी ट्वीट के जरिये देते हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले ही आयुष्मान खुराना के साथ आने वाली अपनी नई फिल्म 'गुलाबो सिताबो' की जानकारी ट्विटर पर साझा की थी. दोनों की जोड़ी को फिल्म गुलाबो सिताबो में साथ देखना काफी मजेदार हो सकता है.
बुलेट की सवारी करते हुए सपना चौधरी ने गन्ने के रस वाले को देख किया कुछ ऐसा, वायरल हुआ Video
ji haan ye hai "gulabo sitabo" ki jodiyaan .. Lucknow में होगी इनकी टक्कर ! https://t.co/SgWBFXdojf
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 15, 2019
इससे पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म 'बदला' बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट साबित हुई थी और उसने काफी अच्छी कमाई की थी. इसमें वे तापसी पन्नू के साथ नजर आए थे. वे और तापसी पन्नू इस फिल्म से पहले पिंक में भी नजर आए थे. आपको बता दें कि इन दिनों बिग बी साउथ की फिल्मों में काम कर रहे हैं, जिसमें वे काफी अनोखे अंदाज में नजर आएंगे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं