अमिताभ बच्चन की प्रोड्यूसर से गुजारिश, कहा- कृपया विवाद छोड़ इस फिल्म को मौका दें...

इस पर अमिताभ ने कहा, "कृपया... कृपया... कृपया... यूटीवी और डिजनी... और जिसके पास भी यह है, वार्नर्स, जो भी.... इस फिल्म को रिलीज कर दें. सृजनात्मकता का गला ना घोंटें."

अमिताभ बच्चन की प्रोड्यूसर से गुजारिश, कहा- कृपया विवाद छोड़ इस फिल्म को मौका दें...

सृजनात्मकता का गला ना घोंटें : अमिताभ ने 'शूबाइट' निर्माताओं से कहा

नई दिल्ली:

महानायक अमिताभ बच्चन चाहते हैं कि लंबे समय से अधर में लटकी उनकी फिल्म 'शूबाइट' को रिलीज होने का मौका दिया जाए. फिल्म परसेप्ट पिक्चर कंपनी और यूटीवी के बीच विवाद की वजह से फंसी पड़ी है. अमिताभ से एक ट्विटर यूजर ने अनुरोध किया, "हम 'शूबाइट' को रिलीज होते देखना चाहते हैं. कृपया कुछ करो यूटीवी, मुझे पूरा भरोसा है कि थोड़े से प्रयास से यह संभव हो सकता है."

102 Not Out Poster: कुछ यूं अंडे से निकले ऋषि कपूर, अमिताभ बच्चन ने लिए मजे

इस पर अमिताभ ने कहा, "कृपया... कृपया... कृपया... यूटीवी और डिजनी... और जिसके पास भी यह है, वार्नर्स, जो भी.... इस फिल्म को रिलीज कर दें. सृजनात्मकता का गला ना घोंटें."

 
परसेप्ट पिक्चर द्वारा रिलीज नहीं किए जा सकने पर शूजीत 'शूबाइट' को प्रोडक्शन हाउस यूटीवी के पास ले गए थे. परसेप्ट पिक्चर कंपनी ने फिर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग के साथ यूटीवी के खिलाफ मुकदमा दायर किया, जिसे बाद में खारिज कर दिया गया. इस मामले के प्रति जिस तरह का रुख अपनाया गया उसके लिए शूजीत ने बाद में फिल्म के निर्माता यूटीवी डिज्नी को दोषी ठहराया था. 

अमिताभ बच्चन इस फोटो की वजह से हुए थे रिजेक्ट, अब समझ में आई क्या थी वजह

फिल्म की कहानी जॉन पेरेरा नामक शख्स की है, जो उम्र के छठे दशक में स्वयं को जानने के सफर पर निकला है. फिल्म में सारिका, दीया मिर्जा, जिमी शेरगिल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी काम किया है. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com