विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2025

करिश्मा कपूर क्यों नहीं बन पाईं अमिताभ बच्चन की बहू, अभिषेक और लोलो की सगाई टूटने पर बोले थे बिग बी- यह बेहद तकलीफदेह था...

साल 2002 में अभिषेक बच्चन  और करिश्मा कपूर ने साथ में फिल्म की थी और इसी दौरान उनकी सगाई भी हुई थी.

करिश्मा कपूर क्यों नहीं बन पाईं अमिताभ बच्चन की बहू, अभिषेक और लोलो की सगाई टूटने पर बोले थे बिग बी- यह बेहद तकलीफदेह था...
इस वजह से टूटी थी अभिषेक-करिश्मा की सगाई
नई दिल्ली::

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का हाल ही में आकस्मिक और दुखद निधन हुआ है. संजय कपूर की मौत से करिश्मा और उनके परिजनों को भी बहुत दुख हुआ है. करिश्मा ने संजय से 2003 में शादी रचाई थी और 2016 में उनका तलाक हो गया था. इसके बाद से करिश्मा सिंगल मदर बनकर लाइफ जी रही थी, लेकिन क्या आपको मालूम है? करिश्मा कपूर की शादी पहले अभिषेक बच्चन से हो रही थी और इनकी सगाई भी हो चुकी थी, लेकिन यह रिश्ता किसी कारणवश टूट गया. एक बार अमिताभ बच्चन ने बेटे की करिश्मा संग सगाई टूटने पर चुप्पी तोड़ी थी. यह सगाई कैसे टूटी थी, इस बारे में बिग बी ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण ने बताया था.

बेटे की सगाई टूटने पर क्या बोले थे बिग बी?
बिग बी ने करण जौहर को बताया था, 'यह एक बहुत सेंसेटिव पल था, रिश्ते बन रहे थे और कुछ टूट रहे थे, यह किसी नौजवान के लिए बहुत तकलीफदेह हो सकता है, मैं और मेरा परिवार कभी नहीं चाहता कि किसी के साथ कुछ भी परेशानी हो, लेकिन हालात अगर अलग होने पर मजबूर करें तो हो जाना चाहिए और हुआ भी यही'. बिग बी ने आगे कहा था, 'जिंदगी में इस तरह के हालात आदमी को परिपक्व बनाते हैं. इससे दुनिया को फेस करना आसान हो जाता है, अगर हम ईमानदार हैं, तो यह सीखने का मौका देता है. पिताजी ने जो सिखाया हमारा परिवार उसे फॉलो करता है, मन का हो तो अच्छा, ना भी हो तो भी अच्छा, भगवान किसी का बुरा नहीं चाहते'.

अभिषेक- करिश्मा की फिल्म
आपको बता दें, साल 2002 में अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की साथ में एकमात्र फिल्म 'हां मैंने भी प्यार किया है' आई थी और इस दौरान दोनों की सगाई भी हुई थी, लेकिन रिश्ता टूट गया और अगले ही साल 2003 में करिश्मा के घरवालों ने दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन संजय कपूर, जो तलाकशुदा थे, से शादी करवा दी. इस शादी में बच्चन फैमिली का एक भी मेंबर नहीं पहुंचा था. वहीं, साल 2007 में अभिषेक ने पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन को अपनी दुल्हन बनाया था. इधर, करिश्मा का साल 2016 में पति से तलाक हो गया और वह अपने दो बच्चों संग अकेली रहने लगीं.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com