विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2023

अमिताभ बच्चन ने शादी से पहले जया के पूरे परिवार से हाथ जोड़कर की थी ये गुजारिश

अमिताभ बच्चन ने अपनी शादी से जुड़ा ये किस्सा केबीसी के सेट पर एक कंटेस्टेंट से बातचीत करते हुए शेयर किया.

अमिताभ बच्चन ने शादी से पहले जया के पूरे परिवार से हाथ जोड़कर की थी ये गुजारिश
अमिताभ बच्चन
नई दिल्ली:

पॉपुलर एक्टर अमिताभ बच्चन केबीसी में कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत में उनके किस्से तो सुनते ही हैं. साथ ही साथ अपनी जिंदगी के किस्से या एक्सपीरियंस भी शेयर करते रहते हैं. फिलहाल शो का लेटेस्ट प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन के साथ अपनी शादी से जुड़ी एक दिल छू लेने वाली याद शेयर करते दर्शकों को भी खुश कर दिया. इस पर्सनल किस्से के दौरान सेट पर एक अलग ही माहौल सेट हो गया.

अमिताभ बच्चन ने शादी के दौरान ससुराल वालों से की थी ये रिक्वेस्ट

पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' के लेटेस्ट प्रोमो में अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट के साथ बातचीत की और अपनी शादी के दिन को याद किया. पारंपरिक धोती कुर्ता पहने बिग बी बेहद हैंडमस लग रहे थे और उन्होंने जया बच्चन के साथ अपनी शादी की यादें शेयर कीं. उन्होंने अपने ससुराल वालों से रिक्वेस्ट की बंगाली दूल्हों को पहनाई जाने वाली शंख के आकार की टोपी को लेकर की थी.

यहां देखें एपिसोड का प्रोमो:

अपना किस्सा सुनाते हुए अमिताभ बच्चन ने मजाकिया अंदाज में कहा, “आपको तो मालूम है हमारा बंगाल से संबंध है. पता नहीं क्यों ऐसा पहनते हैं, क्यों ऐसा बनाया है. हमको अच्छा नहीं लग रहा था तो जया के जितने परिवार वाले हैं उनको बोला कि हमको क्षमा कर दीजिए. हम आपकी बेटी से ब्याह कर लेंगे पर ये टोपी मत पहचानिए. बिग बी ये मजेदार किस्सा सुनाते हुए खूब हंसते हुए भी नजर आए.

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के ऑफीशियल इंस्टाग्राम हैंडल ने इस पल का एक शॉर्ट वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “बिग बी का बंगाल कनेक्शन! देखिए #KaunBanegaCrorepati, आज रात 9 बजे, सिर्फ #SonyEntertainmentTelevision पर। #KBC15 #KBCOnSonyTV #KBCOnSonyEntertainmentTelevision #NewBeginning @amitbhbachchan”

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com