विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2016

शूटिंग के दौरान चोटिल हुए अमिताभ बच्‍चन, अपने ब्‍लॉग में दी इस बारे में जानकारी

शूटिंग के दौरान चोटिल हुए अमिताभ बच्‍चन, अपने ब्‍लॉग में दी इस बारे में जानकारी
अमिताभ बच्‍चन (फाइल फोटो)
मुंबई: अमिताभ बच्चन फिल्म 'टीई3एन' की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए हैं। उनकी पसलियों में मामूली चोट आई है। अमिताभ ने गुरुवार की सुबह अपने ब्लॉग के जरिये इस बारे में बताया।

रिब केज में लगी चोट, चिंता की बात नहीं
उन्होंने लिखा, 'मेरी रिब केज (पसलियों) में चोट लगी है, लेकिन इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। दर्द हो रहा है.. चिकित्सक की सलाह पर बर्फ से सेंक रहा हूं और दर्द निवारक ले रहा हूं। चिकित्सक ने 48 घंटे में ठीक होने की बात कही है।'

चोट के बावजूद कर रहे 'वजीर' का प्रमोशन
चोट के बावजूद अमिताभ अपनी फिल्म 'वजीर' के प्रचार में जुटे हुए हैं। यह फिल्म 8 जनवरी (शुक्रवार) को प्रदर्शित हो रही है। फिल्म 'वजीर' का निर्देशन बिजॉय नाम्बियार ने किया है। इसमें फरहान अख्तर भी मुख्य भूमिका में हैं। वहीं 'टीई3एन' का निर्माण सुजॉय घोष और निर्देशन रिभू दासगुप्ता कर रहे हैं। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विद्या बालन भी शामिल हैं।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्‍चन, टीई3एन, शूटिंग, Amitabh Bachchan, Te3N, Shooting
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com